Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
धोनी की टीम में जगह पर फिर आया एमएसके प्रसाद का बयान
एमएसके प्रसाद ने अब पूरी तरह से अपना स्टैंड बदलते हुए ये बयान दिया है, इससे पहले उन्होंने अगस्त के महीने में कहा था कि ''अगर पूर्व कप्तान(एमएस धोनी) अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में उनके विकल्पों की तलाश की जाएगी.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रसाद की बातों से पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपरों को झटका लग सकता है जो धोनी के बाद कतार में खड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सही कहूं तो ये खिलाड़ी अभी तक उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी. हम उन्हें अभी भी भारत के ए दौरे की टीम में जगह देंगे और देखेंगे कि वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाते है या नहीं.’’
प्रसाद ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट तो छोड़िये विश्व क्रिकेट में भी धोनी के आस-पास कोई विकेटकीपर नहीं है.’’
भारतीय टीम के इस पूर्व विकेटकीपर ने धोनी की तारीफ करते हुये कहा, ‘‘मुझे लगता है की धोनी अब भी विश्व के नंबर एक विकेटकीपर है और हम ऐसा हमेशा कहते रहते है. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला में उन्होंने कमाल की स्टम्पिंग करने के साथ बेहतरीन कैच लपके हैं.’’
प्रसाद से जब पूछा गया कि क्या वह धोनी के प्रदर्शन को श्रृंखला दर श्रृंखला देख रहे है तो उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत ए के दौरे से कुछ विकेटकीपरों को तैयार कर रहे है. लेकिन हमने कमोबेश विश्वकप तक धोनी के साथ बने रहने का फैसला किया है और इसके बाद हम इनमें से कुछ विकेटकीपरों को तैयार करने पर काम शुरू करेंगे.’’
प्रसाद के विचारों से यह साफ हो गया कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अब चयनकर्ताओं की पसंद सूची से गिर गये हैं और 32 वर्षीय दिनेश कार्तिेक टीम में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में है.
क्रिकेट चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने बीते दिन यहां साफ किया कि विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी 2019 में होने वाले विश्व कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे क्योंकि जिन युवा विकेटकीपरों को टीम में आजमाया गया उनका प्रदर्शन इस पूर्व कप्तान के आस-पास भी नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -