नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भले ही मैदान पर नज़र नहीं आ रहे, लेकिन वह किसी ना किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं. अब महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. अगर आप भी गूगल पर ‘MS Dhoni’ को सर्च करते हैं और उनके फैन हैं तो ये रिपोर्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए.


खतरनाख वायरस की चपेट में आ सकते हैं यूजर्स


दरअसल धोनी की लोकप्रियता अब इंटरनेट यूज़र्स के लिए बड़ा जोखिम साबित हो रही है. सॉफ्टवेयर सेक्यूरिटी सोल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी मैकफे की रिपोर्ट में सामने आया है कि धोनी को ऑनलाईन सर्च करने के दौरान सबसे जोखिम भरे लिंक आते हैं. इन लिंक पर क्लिक करने से यूज़र का कंप्यूटर या मोबाइल खतरनाख वायरस की चपेट में आ सकते हैं. बड़ी बात यह है कि मैकफे की ‘इंडियाज़ मोस्ट डेंजरस सेलिब्रिटी लिस्ट 2019’ में धोनी नंबर हैं.



लिस्ट में भारत से और कौन-कौन शामिल हैं?


धोनी के अलावा इस लिस्ट में-




  • नंबर दो पर- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदूलकर

  • नंबर तीन पर- बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी

  • नंबर चार पर- अभिनेत्री सनी लियोनी

  • नंबर पांच पर- रेपर और सिंगर बादशाह

  • नंबर छह पर- अभिनेत्री राधिका आप्टे

  • नंबर सात पर- अभिनेत्री श्रद्धा कपूर

  • नंबर आठ पर- महिला टीम की क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर

  • और नंबर नौ पर- बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू हैं.


मैकफे इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ने यूजर्स को किया सतर्क


मैकफे इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनियरिंग वेंकट कृष्णापुर ने कहा, "इंटरनेट यूजर्स बड़ी संख्या में मूवीज, टीवी शो और अपने चहेते सुपरस्टार की इमेजेस के लिए निशुल्क और पायरेटेड कंटेंट तलाशते हैं. साइबर अपराधी इस अवसर का फायदा उठाकर उपभोक्ताओं की कमजोरियों पर सेंध लगाते हैं, क्योंकि वो सुविधा के बदले अपनी सुरक्षा से समझौता करते हैं. उपभोक्ताओं के लिए यह जरूरी है कि वो इन जोखिमों को समझें, क्लिक करने से पहले विचार करें और ऐसे संदेहास्पद लिंक्स पर न जाएं, जो उन्हें निशुल्क कंटेंट दिखाने के लिए लुभाता हो."


यह भी पढ़ें-


हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की मर्डर को हत्यारों ने कैसे दिया अंजाम, साजिश की पूरी कहानी


कल्कि महाराज से पूछताछ कर सकता है आयकर विभाग, छापेमारी में मिली थी करीब 600 करोड़ की जायदाद


कश्मीर में मोदी सरकार तैयार कर रही विकास का रोडमैप, बिजली के क्षेत्र में व्यापक योजना तैयार


दिवाली से पहले गाड़ियों पर ऑफर्स की बरसात, इन 5 कारों पर मिल रही है भारी छूट