IPL सीजन 12- टॉस के दौरान संजय मांजरेकर ने धोनी से पूछ डाला ये सवाल, मिला करारा जवाब
कल हुए मैच में मंबुई ने चेन्नई को हरा दिया. ये पहला क्वालिफायर मैच था जहां चेन्नई को हार का मुंह देखना पड़ा. पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो नॉक आउट में इन दोनों के बीच छह बार मुकाबला हुआ है, जिसमें से चार बार महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई तो दो बार मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है.
नई दिल्ली: कल आईपीएल 2019 के सीजन 12 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला क्वालिफायर मैच खेला गया. मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हुआ. लेकिन टॉस के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक जवाब काफी वायरल हो रहा है. एसएस धोनी को इसलिए एक कूल कप्तान कहा जाता है क्योंकि वो हमेशा एक सीरियस सवाल के जवाब को भी ऐसे रूप में देते हैं जिससे सामने वाला भौचक्का रह जाता है.
दरअसल टॉस के दौरान उन्होंने यह बयान संजय मांजरेकर के उस सवाल पर दिया जिसमें उनसे पूछा गया था क्या वह मुंबई इंडियंस का ज्यादा सम्मान करते हैं?
पूर्व क्रिकेटर मांजरेकर को मिला ये जवाब
धोनी ने मांजरेकर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, 'यदि आपको आईपीएल में अच्छा करना है तो हमें सभी विपक्षी टीमों का सम्मान करना होगा. मुंबई काफी संतुलित टीम है.' इससे पहले टॉस जीतने के बाद चेन्नई के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने आईपीएल में सीएसके की सफलता के बारे में कहा, 'मैं प्रोसेस में ज्यादा विश्वास करता हूं. चीजों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटता हूं और इस बात पर ध्यान देता हूं कि हमारा मैच किस टीम से होना है. हम विपक्षी टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. इसके बजाय हम तैयारी पर फोकस रखते हैं.'
कल हुए मैच में मंबुई ने चेन्नई को हरा दिया. ये पहला क्वालिफायर मैच था जहां चेन्नई को हार का मुंह देखना पड़ा. पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो नॉक आउट में इन दोनों के बीच छह बार मुकाबला हुआ है, जिसमें से चार बार महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई तो दो बार मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है. उस हिसाब से चेन्नई का दबदबा दिखता है.