नई दिल्ली: पिछले 15 सालों के दौरान एमएस धोनी भले ही क्रिकेट के लेजेंड खिलाड़ी बन गए हों लेकिन जब उन्होंने इस खेल की शुरूआत की थी तो वो काफी कुछ पाना चाहते थे. धोनी के साथ खिलाड़ी और पूर्व टीममेट वसीम जाफर ने धोनी के शुरूआती दिनों को लेकर बड़ी बात कही है. जाफर ने ड्रेसिंग रूम के कुछ सीक्रेट शेयर किए हैं जो धोनी से जुड़े हुए हैं.




झारखंड के लिए साल 2004 में खेलते हुए दोनों की दोस्ती हुई. इस दौरान धोनी ने एक बार जाफर से कहा था कि वो क्रिकेट खेलकर 30 लाख कमाना चाहते हैं. ताकि वो चैन से अपने शहर रांची में रह सकें.


एक फैन ने जब जाफर से पूछा कि धोनी को लेकर उनकी कुछ बेहतरीन यादें क्या हैं, तो इसपर जाफर ने ये जवाब दिया. जाफर ने कहा भारतीय टीम के साथ पहले और दूसरे साल में मुझे याद है कि धोनी ने मुझसे कहा था कि वो बस 30 लाख रुपये कमाकर शांती से अपने शहर रांची में रहना चाहते हैं.


बता दें कि दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने में धोनी को सिर्फ 42 इनिंग्स का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान वो सबसे तेजी से ऐसा करने वाले बल्लेबाज भी बने. धोनी टीम इंडिया को साल 2007 में वर्ल्ड टी20, 2011 में वर्ल्ड कप जीता चुके हैं. ऐसे में फिलहाल उनकी शुद्ध सम्पति 800 करोड़ रूपये की है.