इस बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि 'इस इवेंट के बारे में पहले से किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली.'
बताया गया कि धोनी आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ काफी घुलते मिलते हुए नगर आए. धोनी ने स्कूली बच्चों के साथ फोटो भी खिचवाई. इसके साथ ही धोनी ने बच्चों को पढ़ाई और खेल के महत्व को भी बताया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस दौरान अपनी आर्मी की वर्दी में नजर आए.
टीम इंडिया के विकेटकीपर माही अब भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. अब वो सिर्फ शॉर्टर फॉर्मेट में भारत की नीली जर्सी में ही नज़र आते हैं. टीम इंडिया मौजूदा समय में श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. जिसके बाद 10 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे टीम में धोनी एक बार फिर से भारत के लिए खेलते नज़र आएंगे.धोनी को अभिनव बिंद्र के साथ भारतीय सेना ने साल 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया था.