IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर खत्म होने के बाद रांची लौटे महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल 2020 धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छा नहीं रहा. चेन्नई की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही. धोनी कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे.
आईपीएल में अपना सफर पूरा हो जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से सोमवार को स्वदेश लौट आई. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने गृहनगर रांची लौट गए. चेन्नई की टीम पहले दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची से जहां से धोनी ने रांची के लिए फ्लाइट लिया. आईपीएल 2020 धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छा नहीं रहा. चेन्नई की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही.
सातवें स्थान पर रही चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल 2020 में छह मैच जीते और आठ मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम आईपीएल अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही. विश्व कप सेमीफाइनल 2019 के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे धोनी 14 मैचों में 116 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 200 रन ही बना सके जबकि इस दौरान उन्होंने कोई अर्धशतक भी नहीं जड़ा.
आईपीएल 14 में दिखाई देंगे धोनी
धोनी ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास नहीं लेंगे और अगले साल भी इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे.आईपीएल के सबसे सफल कप्तान ने कहा, ''हां जर्सी देने की वजह से संन्यास के कयास लग रहे हैं, पर मैं ऐसा नहीं करने जा रहा हूं. मैं आईपीएल में खेलना जारी रखूंगा. चूंकि अगले साल लॉकडाउन नहीं होने की संभावना है इसलिए आईपीएल अपने तय समय पर होगा और वह अब से कुछ ही महीने दूर तो है.''
धोनी ने हालांकि टीम ने बड़े बदलाव करने के संकेत दिए हैं. कप्तान ने कहा, ''यह सीजन हमारे लिए बेहद ही बुरा रहा. लेकिन हमें विश्वास है कि अगले सीजन में हम जोरदार तरीके से वापसी करने में कामयाब होंगे. आपको टीम में अगले साल काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे.''
सिर्फ IPL में खेलने से धोनी नहीं कर पाएंगे अच्छा प्रदर्शन, जानें कपिल देव ने ऐसा क्यों कहा