(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एमएस धोनी और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से चुने गए IPL के बेस्ट कप्तान, डिविलियर्स सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को संयुक्त रूप से लीग का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया है. जबकि बल्लेबाजों में जहां दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के थाला यानी की एमएस धोनी और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को संयुक्त रूप से आईपीएल का बेस्ट कप्तान चुना गया है. इसकी घोषणा शनिवार को की गई. दोनों कप्तानों को चुनने के पीछे 20 पूर्व क्रिकेटर्स की जूरी थी. धोनी को एक तरफ जहां अपनी टीम को 11 सीजन में 10 बार प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए चुना गया और 3 टाइटल जीत तो वहीं रोहित को 4 बार अपनी टीम को विजेता बनाने के लिए चुना गया.
बल्लेबाजों में जहां दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया तो वहीं गेंदबाजी में ये नाम श्रीलंका के पेसर लसिथ मलिंगा का था. मलिंगा ने आईपीएल के 170 मैचों में 122 विकेट लिए हैं. वहीं चेन्नई के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन को लीग का सर्वकालिक महान ऑलराउंडर चुना गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल का सर्वकालिक महान भारतीय बल्लेबाज चुना गया है. कोहली के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने आईपीएल के 177 मैचों में 37.84 की औसत से 5412 रन बनाए हैं.
इस ज्यूरी में 50 लोग थे जिसमें से 20 पूर्व क्रिकेटर, 10 खेल पत्रकार, 10 स्टैटिशियन, सात प्रसारणकर्ता और तीन एंकर शामिल हैं.