DRS को भी मात देने वाले धोनी नहीं लेते घर के फैसले, कहा- वो खुश रहेगी तभी मैं खुश रहूंगा
मजाकिया लहजे में धोनी ने कहा कि मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि शादी का सार 50 बरस के बाद है. एक बार 55 के हो जाने पर प्यार की असली उम्र होती है. उस समय आपकी दिनचर्या बदल जाती है.
![DRS को भी मात देने वाले धोनी नहीं लेते घर के फैसले, कहा- वो खुश रहेगी तभी मैं खुश रहूंगा ms Dhoni says i do not take decisions at home, Sakshi in command DRS को भी मात देने वाले धोनी नहीं लेते घर के फैसले, कहा- वो खुश रहेगी तभी मैं खुश रहूंगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/27130201/ms-dhoni.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नई: क्रिकेट के मैदान पर बेहद कूल अंदाज में फैसले लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी घर मामले में फैसले नहीं लेते. इस बात खुलासा खुद महेंद्र सिंह धोनी ने ही किया है. एक कार्यक्रम में धोनी ने कहा कि घर के मामले में फैसले उनकी पत्नी साक्षी लेती है और वह कभी दखल नहीं देते. मजाकिया लहजे में धोनी ने कहा कि मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा.
भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले धोनी ने 2010 में साक्षी से विवाह किया था. उन्होंने भारत मेट्रीमोनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मंगलवार की रात कहा, ''शादी होने तक सारे पुरूष शेर होते हैं.'' उन्होंने कहा, ''मैं आदर्श पति हूं. मैं अपनी पत्नी को सारे फैसले लेने देता हूं. मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा. मेरी पत्नी तभी खुश रहेगी जब मैं उसकी हर बात में हां कहूं.’’
धोनी ने कहा कि उम्र के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं. शादी को लेकर उन्होंने कहा, ''शादी का सार 50 बरस के बाद है. एक बार 55 के हो जाने पर प्यार की असली उम्र होती है. उस समय आपकी दिनचर्या बदल जाती है.'' धोनी के भविष्य को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही है जो लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. उनके करीबी एक सूत्र ने कहा कि वह अगले साल आईपीएल के बाद ही अपने भविष्य को लेकर फैसला लेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)