धोनी को काफी मिस करते हैं साथी खिलाड़ी, टीम बस में अभी भी उनकी सीट रहती है खाली- चहल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम बस में जिस सीट पर बैठा करते थे वह सीट अभी भी खाली रहती है. चहल ने इस बात का खुलासा किया है.
![धोनी को काफी मिस करते हैं साथी खिलाड़ी, टीम बस में अभी भी उनकी सीट रहती है खाली- चहल MS Dhoni seat still vacant in team Bus धोनी को काफी मिस करते हैं साथी खिलाड़ी, टीम बस में अभी भी उनकी सीट रहती है खाली- चहल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/28120243/dhoni.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑकलैंड: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी और संन्यास की बातें आए दिन चलती रहती हैं. लेकिन आज यहां जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर शायद आप भी भावुक हो जाएंगे. दरअसल, बीसीसीआई ने स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में युजवेंद्र चहल एक बेहद की चौंकाने वाला खुलासा करते हैं. वह बताते हैं कि टीम इंडिया जिस बस से मैदान पर पहुंचती है उसमें अभी भी एमएस धोनी की सीट उनकी अनुपस्थिति में खाली रहती है जहां वह बैठा करते थे.
चहल का ये वीडियो भी बस में ही शूट किया गया है. इसमें वह टीम के अन्य खिलाड़ियों- जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, मोहम्मद शामी और केएल राहुल से बात करते हैं. वह सबसे आखिरी में उस सीट के पास जाते हैं जहां एमएस धोनी बैठा करते थे. वहां जानें के बाद वह बताते हैं कि टीम के एक खिलाड़ी कभी 'चहल टीवी' पर नहीं आ पाए. चहल ने कहा, ''यहां लीजेंड (एमएस धोनी) बैठते थे. अभी भी यहां कोई नहीं बैठते हैं. हम आपको बहुत मिस करते हैं माही भाई.''
विश्वकप के बाद से टीम से बाहर हैं
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी आखिरी बार विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेले थे. इसके बाद से वह ब्लू जर्सी में नहीं दिखे हैं. धोनी के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलवाए. धोनी के 350 वनडे मैच में 10773 रन हैं. टेस्ट मैच की बात करें तो उन्होंने 90 टेस्ट मैच में 4876 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें-
जडेजा और मांजरेकर ने एक बार फिर ट्विटर पर चलाए शब्दबाण, क्रिकेट प्रेमियों को खूब भाया दोनों का अंदाज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)