IPL 2020: एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के अभियान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ पूरी तरह से तैयार हैं. IPL के 13वें सीजन का आगाज शनिवार यानी 19 सितंबर से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस बीच धोनी से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है, जिस पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. भारत-चीन विवाद के बीच चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं धोनी ने देश के दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो के साथ एक करार किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर धोनी को लेकर काफी अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.


भारत-चीन विवाद के चलते देश भर में चीन के ब्रांड का बहिष्कार किया जा रहा है, जिसमें भारतीय लोग चीनी प्रोडक्ट का बायकॉट कर रहे हैं. भारत सरकार ने भी हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देते हुए 224 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया. भारत सरकार की तरफ से कठोर कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन देश में कई चीनी ब्रांडों को काम करने की अनुमति दी गई है, जिसमें VIVO और ओप्पो शामिल हैं. ऐसे में धोनी चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो के BeTheInfinite कैंपेन के जुड़ गए हैं.





इस कैंपेन का हिस्सा बनने के बाद धोनी ने कहा, ''मैं ऐसे प्रोजेक्ट से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं जो लोगों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा, उन्हें अपने पैशन से जोड़ेगा. ओप्पो के साथ जुड़ना खुशी की बात है क्योंकि वो लोगों को अपनी सीमाओं से बाहर जाकर तकनीक और नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करता है.''


सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन











ये भी पढ़ें:


CSK vs MI, IPL 2020 Live Streaming: जानें भारत में कब और कहां देख सकेंगे मुंबई और चेन्नई का मुकाबला