नई दिल्ली: टीम इंडिया के बेहतरीन मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग के दौरान धोनी अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. यहां अंत में कोरोना के चलते ये ट्रेनिंग सेशन रद्द हो गया था. लेकिन धोनी के करियर को लेकर रोजाना नई नई खबरें आ रही हैं कि अगर आईपीएल नहीं होता है तो धोनी के करियर का क्या होगा. क्योंकि कल ही लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया. ऐसे में रैना को अभी भी उम्मीद है कि माही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.


रैना ने एक इंटरव्यू में कहा कि, धोनी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है. वो अलग अलग शॉट खेल रहे थे जो मैंने नहीं देखें हैं. वहीं अभ्यास के दौरान वो काफी लंबे छक्के मार रहे थे. 2 घंटे तक जिम में पसीना बहाने के बाद और फिर चेन्नई की उस गर्मी में 3 घंटे बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. मुझसे अगर पूछा जाए तो धोनी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रैना ने सभी बातें अपने इंस्टाग्राम लाइव में कहीं.


उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी तरह से ऐसा नहीं लगता कि धोनी की उम्र हो गई या वो थके हुए नजर आ रहे हैं. वो हमेशा कुछ अलग करना चाहते हैं जिससे जब लोग उन्हें देखें तो कुछ अलग लगे. साल 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रैना, धोनी के साथ ही थे.


रैना ने आगे कहा कि अगर टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल होता हो तो उन्हें उम्मीद है कि वो टीम में आ सकते हैं. 33 साल के इस क्रिकेटर ने सेलेक्टर्स को लेकर कहा कि जब उन्हें टीम से बाहर निकाला गया था तो उन्हें अंत तक नहीं बताया गया कि वो क्यों बाहर हुए. वो आज भी उस जवाब की तलाश में हैं. रैना ने टीम इंडिया के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं.