चैम्पियंस ट्राफी में एमएस धोनी तोड़ेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड!
धोनी के सामने संगकारा का रिकार्ड ब्रेक करने की चुनौती है. वैसे भी यह उनके लिए अंतिम चैम्पियंस ट्रॉफी हो सकती है. वह टेस्ट मैचों से संन्यास ले लिया है. वह एकदिवसीय तथा टी-20 खेल रहे हैं लेकिन यह उनके करियर का अंतिम पड़ाव है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसक्रीय खिलाड़ियों में धोनी के बाद इंग्लैंड के जोस बटलर हैं, जिनके नाम नौ शिकार हैं. इसके बाद भारत के दिनेश कार्तिक (तीन शिकार) और इंग्लैड के इयोन मोर्गन (3 शिकार) का नाम है.
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (19 शिकार, 17 कैच, दो स्टम्प) हैं.
संगकारा के बाद आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (25 शिकार, 23 कैच, 2 स्टम्प) का नाम आता है लेकिन वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
संगकारा ने 22 मैचों में 33 शिकार किए हैं. संगकारा ने 28 कैच लपके हैं और पांच स्टम्प किए हैं.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा ने अब तक सबसे अधिक 33 शिकार किए हैं लेकिन सक्रिय खिलाड़ियों में भारत के महेंद्र सिंह धोनी उन्हें चुनौती देते नजर आ रहे हैं. धोनी ने अब तक 11 मैचों में कुल 15 शिकार किए हैं. उनके नाम 11 कैच और चार स्टम्पिंग हैं.
आने वाली 1 जून से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज़ हो जाएगा. लेकिन भारतीय फैंस के लिए तो इसकी शुरूआत 4 जून से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से होगी. इस दौरान भारतीय विकेटकीपर एमएस धोनी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते है. सभी तस्वीरें: AP/AFP
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -