फ्लाइट में एमएस धोनी टीवी क्रू के साथ बैठना पसंद करते हैं: सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने धोनी को लेकर खुलासा किया और कहा कि वो कभी भी फ्लाइट में बिजनेस क्लास में नहीं बैठते और हमेशा वो टीवी क्रू के साथ बैठते हैं जहां कैमरामैन और दूसरे लोग बैठते हैं. ऐसे में अब विराट कोहली भी ऐसा ही करते हैं.
![फ्लाइट में एमएस धोनी टीवी क्रू के साथ बैठना पसंद करते हैं: सुनील गावस्कर MS Dhoni used to prefer sitting with TV crew in the economy class during flights, reveals Sunil Gavaskar फ्लाइट में एमएस धोनी टीवी क्रू के साथ बैठना पसंद करते हैं: सुनील गावस्कर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/06191126/dhoni.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अपनी सादगी के लिए जाने जाता हैं. एक मिडल क्लास परिवार से अपना सफर शुरू करने वाले धोनी आज दुनिया के महान क्रिकेटर्स की सूची में शामिल हैं. अपनी कप्तानी और खेल के कारण दुनिया में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. धोनी को अक्सर फैंस, ग्राउंड स्टाफ और दूसरे लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते देखा गया है. ऐसे में अब लेजेंड सुनील गावस्कर ने धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
गावस्कर ने कहा कि, धोनी जब फ्लाइट में इकॉनमी क्लास में जाते हैं तो वो वहां बैठने की बजाय टीवी क्रू के साथ बैठना पसंद करते हैं. टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को ये फायदा है कि वो डोमेस्टिक फ्लाइट के दौरान बिजनेस क्लास में ट्रेवल कर सकते हैं. ऐसे में तकरीबन सभी क्रिकेटर्स इस सुविधा का फायदा उठाते हैं. लेकिन धोनी ऐसा नहीं करते.
गावस्कर ने आगे कहा कि, फ्लाइट में टीवी क्रू भी जाता है. ऐसे में बिजनेस क्लास में लिमिटेड सीट ही होती है. इस दौरान कप्तान, कोच और मैनेजर को ये सीटें मिलती हैं. यहां जिन खिलाड़ियों ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया होता है उन्हें ये मौका मिलता है कि वो इकॉनमी क्लास के अलावा बिजनेस क्लास में बैठ सकते हैं.
ऐसे में एमएस धोनी बेहद कम बार ही बिजनेस क्लास में बैठते हैं क्योंकि उन्हें टीवी कवरेज कर रहे लोगों के साथ बैठना पसंद है. इसमें कैमरामैन और साउंड इंजीनियर्स होते हैं. गावस्कर ने कहा कि धोनी के अलावा विराट भी ऐसा करते हैं और कई बार तो उन्होंने गेंदबाजों को ये मौका दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)