नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के नंबर एक मैच फिनिशर में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी में एक सख्त पोस्टिंग की चाहत भी रखते हैं. माही की ख्वाहिश है कि उन्हें सियाचिन में पोस्टिंग मिले. इस बात की जानकारी उनके एक करीबी दोस्त ने दी है.


विश्वकप में स्लो बैटिंग की वजह से आलोचना का शिकार रहे धोनी क्या अब क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे ? यह सवाल अब सबके जहन में है, इसी बीच उनके दोस्त की मानें तो वह अब देश की सेवा करना चाहते हैं. उनके दोस्त ने बताया है कि वह कुछ महीनों के लिए सियाचिन में पोस्टिंग चाहते हैं. धोनी देश की सेवा करना चाहते हैं जैसे सैनिक करते हैं. वह जल्द सेना से संपर्क कर अपनी इच्छा जाहर कर सकते हैं.


यहां बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी इंडियन आर्मी का ही एक हिस्सा है. जिसमें वॉलंटियर्स को हर साल दो से तीन महीनों का सैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए उनकी सेवाएं ली जा सके. ध्यान रहे टेरिटोरियल आर्मी फुल टाइम करियर नहीं है. हिंदी में इसे प्रादेशिक सेना के नाम से जानते हैं.


क्या धोनी इस विश्व कप के बाद अब सन्यास के बारे में सोच रहे हैं. इस सवाल पर उनके दोस्त ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. महेंद्र सिहं धोनी ने इस विश्व कप में 8 मैचों में 273 रन बनाए हैं. कई मैचों में वह स्लो बैटिंग की वजह से फैन्स के निशाने पर रहे, हालांकि जब बात उनके सन्यास लेने को लकर हुई तो लाखों की संख्या में क्रिकेट फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि धोनी को अभी क्रिकेट से सन्यास नहीं लेना चाहिए.


यह भी देखें