धोनी खेलना चाहते हैं IPL, लेकिन वो अब शायद ही कभी टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा कि धोनी अब शायद ही कभी टीम इंडिया के लिए खेलें. हालांकि वो आईपीएल लगातार खेलते रहेंगे.
![धोनी खेलना चाहते हैं IPL, लेकिन वो अब शायद ही कभी टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे: हरभजन सिंह MS Dhoni wants to play IPL but dont think he will wear the blue jersey again: Harbhajan Singh धोनी खेलना चाहते हैं IPL, लेकिन वो अब शायद ही कभी टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे: हरभजन सिंह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/20131040/dhoni.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: साल 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल हरभजन सिंह ने एमएस धोनी के आगे के क्रिकेट प्लान्स को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ने शायद अपना आखिरी मैच साल 2019 वर्ल्ड कप में ही खेला था. हालांकि हरभजन ने ये भी कहा कि धोनी आईपीएल जरूर खेलते रहेंगे.
हरभजन ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर कहा कि, कई लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या एमएस धोनी भारत के लिए दोबारा खेलेंगे या अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. ऐसे में मैं उन्हें यही कहता हूं कि मुझे इसका जवाब नहीं पता. वो जब कुछ सोचेंगे तो ये उनका फैसला होगा.
हरभजन ने कहा कि वो आईपीएल तो खेलेंगे लेकिन भारत के लिए वो खेलेंगे या नहीं ये किसी को नहीं पता. और मुझे ऐसा लगता है कि वो अब दोबारा टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे. उन्होंने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेला है. जितना मुझे लगता है वो अब शायद ही कभी टीम इंडिया की जर्सी में दोबारा दिखाई देंगे.
वहीं रोहित शर्मा ने भी धोनी को लेकर कहा कि, जिन लोगों को इसका जवाब चाहिए वो लॉकडाउन खुलने के बाद सीधे धोनी से मिलने उनके घर रांची जा सकते हैं क्योंकि धोनी हमेशा अंडरग्राउंड रहते हैं और हमें भी उनकी जानकारी नहीं होती. ऐसे में आप ट्रेन, फ्लाइट से उनके घर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.
बता दें की साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही एमएस धोनी टीम इंडिया से बाहर हैं और अब तक उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)