किसी और की कप्तानी में खेलते हुए धोनी ने 10 साल बाद किया ये कारनामा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में कल रात टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 93 रनों आसानी से हरा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहेंद्र सिंह धोनी अपने वनडे करियर में अब तक 21 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें से 6 अवॉर्ड उन्होंने तब जीते हैं जब वो किसी और की कप्तानी में खेल रहे थे.
जी हां, इससे पहले साल 2007 में धोनी ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अफ्रीका XI के खिलाफ खेलते हुए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता था.
दरअसल धोनी को किसी और कप्तानी में खेलते हुए वनडे में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड करीब 10 सालों के बाद मिला है.
आपको बता दें कि यूं तो धोनी के पास कई मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड्स हैं, लेकिन ये अवॉर्ड खास है.
शानदार खेल की बदौलत धोनी को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया.
धोनी ने 79 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 78 रनों की शानदार पारी खेली और टीम का स्कोर 251 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.
युवी के बाद क्रीज़ पर बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने रंग में नजर आएं.
बाद में युवराज भी उस वक्त पवेलियन लौट गए जब टीम इंडिया का स्कोर 26.2 ओवर में 100 रन था.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने काफी धीमी शुरूआत की और 34 रन के स्कोर पर ही उसके दो अहम विकेट गिर गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -