क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फुटबॉल को अलविदा कहना और धोनी का रिटायरमेंट बराबर है: मॉन्टी पनेसर
मॉन्टी पनेसर ने कहा कि, जिस दिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल से रिटायर होंगे उस दिन उनके फैंस उदास हो जाएंगे. ठीक ऐसा ही धोनी के रिटायरमेंट के दिन भी होगा.
टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी हाल ही में ट्विटर पर उस वक्त ट्रेंड करने लगे जब बुधवार को #DhoniRetires ट्रेंडिंग पर आ गया. एमएस धोनी की पत्नी ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की और कहा कि ये अफवाह है और ऐसा कुछ नहीं हुआ है. कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स ये पहले ही कह चुके हैं कि ये फैसला धोनी पर निर्भर करता है कि वो कब और किस हालात में रिटायर होना चाहते हैं. ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मॉन्टी पनेसर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जिस दिन एमएस धोनी क्रिकेट से रिटायर होंगे उस दिन फैंस के लिए एक बड़ा नुकसान होगा.
पनेसर ने यहा धोनी की मशहूरता की तुलना स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी कर दी. पनेसर ने कहा कि, एमएस धोनी एक बेहद सफल भारतीय कप्तान है जो एक बेहतरीन बल्लेबाज और शानदार विकेटकीपर है. धोनी आज भी टॉप 5 कप्तानों की सूची में है. अगर कल क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल से रिटायर होते हैं फुटबॉल फैंस निराश हो जाएंगे. उन्हें पता चल जाएगा कि फुटबॉल का एक सितारा हमेशा के लिए इस खेल को अलविदा कह गया. ऐसे में ठीक ऐसा धोनी के साथ भी होगा जब वो क्रिकेट को अलविदा कहेंगे.
हाल ही में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ये कहा था कि धोनी ने साल 2019 वर्ल्ड कप का आखिरी मैच अपने करियर का आखिरी मैच खेला था. भज्जी ने कहा था कि, जितना मैं धोनी को जानता हूं वो शायद ही अब कभी दोबारा ब्लू जर्सी पहनेंगे. वो आईपीएल खेलेंगे लेकिन साल 2019 का वो आखिरी मैच उनके करियर का आखिरी मैच था.
बता दें कि साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद आज तक धोनी ने न तो टीम इंडिया में वापसी की है और न ही कोई मैच खेला है. आईपीएल से पहले धोनी तैयारी कर रहे थे लेकिन कोरोना के कारण टूर्नामेंट रद्द हो गया जहां फैंस का धोनी को मैदान पर वापस लौटने का इंतजार और लंबा हो गया.