जब एमएस धोनी को लगेगा वो खुद ले लेंगे संन्यास: माइकल हसी
ABP News Bureau
Updated at:
13 Aug 2017 11:20 AM (IST)
NEXT
PREV
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर माइकल हसी इन दिनों भारत में तमिल नाडू प्रीमियर लीग में कॉमेंट्री करते नज़र आ रहे हैं. हसी का आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खास नाता रहा है और उन्होंने इस टीम को बनाने में अपना अहम योगदान भी दिया है.
जितने करीब हसी, सीएसके के हैं, उतने ही करीब से उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी जाना है. टीएनपीएल में कॉंमेंट्री करते हुए हसी ने धोनी के 2019 विश्वकप खेलने के सवाल पर कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी को उनकी शर्तों पर ही संन्यास का फैसला लेने देना चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि वह अगला विश्व कप खेल सकते हैं, तो उनपर किसे शक है?
धोनी के साथ चेन्नई की टीम के स्टार रहे हसी ने कहा, धोनी एक ईमानदार खिलाड़ी हैं और अगर वो खुद ये महसूस करेंगे कि वो विश्वकप में अपनी टीम के लिए योगदान नहीं दे सकते तो फिर वो खुद ही अलविदा कह देंगे.' हालांकि हसी ने टीम इंडिया के 36 वर्षीय पूर्व कप्तान को सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक बताया.
धोनी के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए हसी ने कहा, 'मैंने हमेशा विराट की कप्तानी की लुत्फ उठाया है. मुझे विराट और रिकी पोंटिंग की कप्तानी में समानताएं दिखती हैं. विराट, रिकॉ पॉन्टिंग की शैली में ही कप्तानी करते हैं. कोहली भी पोटिंग की तरह ही हमेशा सफलता के भूखे नजर आते हैं.'
इससे अलग हसी ने कहा कि 'विराट की कप्तानी में ये खास बात है कि वो धोनी को कॉपी या उनकी नकल करने की कोशिश नहीं करते, विराट के पास अपनी एक शैली है जिसके अनुरूप वो टीम को संभालते हैं.'
माइक हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट 6 हज़ार से अधिक, जबकि वनडे में उन्होंने 5 हज़ार से अधिक रन बनाए हैं. हसी चेन्नई की 2010 और 2011 की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर माइकल हसी इन दिनों भारत में तमिल नाडू प्रीमियर लीग में कॉमेंट्री करते नज़र आ रहे हैं. हसी का आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खास नाता रहा है और उन्होंने इस टीम को बनाने में अपना अहम योगदान भी दिया है.
जितने करीब हसी, सीएसके के हैं, उतने ही करीब से उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी जाना है. टीएनपीएल में कॉंमेंट्री करते हुए हसी ने धोनी के 2019 विश्वकप खेलने के सवाल पर कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी को उनकी शर्तों पर ही संन्यास का फैसला लेने देना चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि वह अगला विश्व कप खेल सकते हैं, तो उनपर किसे शक है?
धोनी के साथ चेन्नई की टीम के स्टार रहे हसी ने कहा, धोनी एक ईमानदार खिलाड़ी हैं और अगर वो खुद ये महसूस करेंगे कि वो विश्वकप में अपनी टीम के लिए योगदान नहीं दे सकते तो फिर वो खुद ही अलविदा कह देंगे.' हालांकि हसी ने टीम इंडिया के 36 वर्षीय पूर्व कप्तान को सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक बताया.
धोनी के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए हसी ने कहा, 'मैंने हमेशा विराट की कप्तानी की लुत्फ उठाया है. मुझे विराट और रिकी पोंटिंग की कप्तानी में समानताएं दिखती हैं. विराट, रिकॉ पॉन्टिंग की शैली में ही कप्तानी करते हैं. कोहली भी पोटिंग की तरह ही हमेशा सफलता के भूखे नजर आते हैं.'
इससे अलग हसी ने कहा कि 'विराट की कप्तानी में ये खास बात है कि वो धोनी को कॉपी या उनकी नकल करने की कोशिश नहीं करते, विराट के पास अपनी एक शैली है जिसके अनुरूप वो टीम को संभालते हैं.'
माइक हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट 6 हज़ार से अधिक, जबकि वनडे में उन्होंने 5 हज़ार से अधिक रन बनाए हैं. हसी चेन्नई की 2010 और 2011 की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -