भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना पिछले करीब 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एक वक्त रैना भारतीय मिडिल ऑर्डर का मजबूत हिस्सा थे, लेकिन अब उनके टीम में आने की संभावनाएं बेहद कम नजर आती हैं. हाल ही में रैना ने आरोप लगाया था कि चयनकर्ताओं ने उनको ड्रॉप करने का कोई सही कारण नहीं बताया. अब पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रैना के आरोपों का जवाब दिया है.
इसी साल जनवरी में बतौर चीफ सेलेक्टर अपना कार्यकाल खत्म करने वाले प्रसाद ने कहा है कि रैना को उनकी खराब फॉर्म के कारण टीम से ड्रॉप किया गया था और फिर घरेलू क्रिकेट में भी नाकाम रहने के कारण उन्हें दोबारा शामिल नहीं किया गया.
घरेलू क्रिकेट में रैना नहीं कर पाए प्रभावित
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए प्रसाद ने कहा, “वीवीएस लक्ष्मण को देखिए. जब 1999 में उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया था तो उन्होंने घरेलू स्तर पर 1,400 रन बनाए और फिर टीम में वापसी की. सीनियर खिलाड़ियों को जब भी ड्रॉप किया जाता है तो उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होती है.”
रैना ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सीनियर खिलाड़ियों के मामले में सेलेक्टरों को ज्यादा जिम्मेदारी उठानी चाहिए. रैना के बयान पर हैरानी जताते हुए प्रसाद ने कहा, “दुर्भाग्य से रैना के मामले में घरेलू क्रिकेट में हमें वैसी फॉर्म नजर नहीं आई, जबकि कई युवा खिलाड़ियों ने घरेलू स्तर पर और इंडिया ए के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया.”
भारतीय टीम के लिए 2018 में आखिरी मैच खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने 2018-19 रणजी सीजन में यूपी की ओर से पांच मैच में दो अर्धशतकों की मदद से 243 रन बनाए. वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक होने के बावजूद 2019 के सीजन में भी वो खास सफलता हासिल नहीं कर पाए और 17 मैचों में सिर्फ 383 रन ही बना पाए.
रैना के आरोपों से हैरानः प्रसाद
रैना ने अपने इंटरव्यू में सेलेक्शन कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा था, “सेलेक्टरों को सीनियर क्रिकेटरों के मामले में ज्यादा जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. अगर मुझमें कहीं कोई कमी है तो मैं कड़ी मेहनत करूंगा. जब आपको कारण ही पता नहीं होगा, तो आप सुधार कैसे करोगे.”
इन आरोपों पर बोलते हुए प्रसाद ने कहा कि उन्होंने खुद रैना से बात की थी. प्रसाद ने पीटीआई से कहा, “मैंने खुद रैना को अपने कमरे में बुलाकर बताया था और उन्हें वापसी का रोडमैप समझाया था. उस वक्त तो उन्होंने मेरे प्रयास को अच्छा बताया था.” प्रसाद ने कहा कि उनके बीच हुई बात के बिल्कुल उलट बयान सुनकर वो हैरान हैं.
रैना ने भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैच खेला था, जबकि 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद से ही वो क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से बाहर हैं. रैना अभी तक टीम इंडिया के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने साढ़े 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें
अश्विन के साथ लड़ाई की खबरों पर हरभजन ने तोड़ी चुप्पी, इसलिए बताया दुनिया का बेस्ट स्पिनर