नई दिल्ली: इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी की बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. सोमवार को मुंबई में इन खिलाड़ियो की लिस्ट जारी की गई जहां विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को युवा ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया. सेलेक्टर्स के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने 15 मेंबर्स की लिस्ट जारी की जहां ये कहा गया कि अगर एमएएस धोनी चोटिल होते हैं तो ऐसे वक्त में दूसरे विकेटकीप के ऑप्शन के लिए कार्तिक को टीम में लिया गया है.


कार्तिक को वनडे में कुल 91 मैचों का अनुभव है तो वहीं पंत सिर्फ अभी तक सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए हैं. प्रसाद ने कहा कि अनुभव की बदौलत ही हम कार्तिक को वर्ल्ड कप के लिए चुन रहे हैं.


प्रसाद ने कहा, '' दूसरा विकेटकीपर इसलिए रखा है क्योंकि अगर एमएस धोनी बीच में कहीं चोटिल हो जाते हैं तो हमें कार्तिक को लाना होगा. कार्तिक के पास काफी अच्छा अनुभव है जिसे देखकर ये लग रहा है कि वो अच्छा करेंगे.'' साल 2011 वर्ल्ड कप की अगर बात करें तो कार्तिक को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी तो वहीं साल 2015 वर्ल्ड कप में भी वो टीम से बाहर थे. 33 साल कार्तिक ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप साल 2007 में खेला था.


बता दें कि भारत को इस साल के विश्व कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. जहां टीम इस महासंग्राम की शुरूआत 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के वरूद्ध करेगी. इसके बाद भारत का मुकाबला 6 जून को होगा. वहीं अगली टीम न्यूजीलैंड है जिसके साथ 13 जून को मुकाबला खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच है जो 16 जून को खेला जाएगा.