महान पेशेवर मुक्केबाज (Boxer) मोहम्मद अली (Muhammad Ali) का जन्म  जनवरी 1942  को हुआ था.  वो दुनिया के सबसे महान बॉक्सर में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 61 फाइट लड़ीं उनमें से 56 में जीत हासिल की और सिर्फ 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 3 जून को 2016 में महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का निधन हो गया था. 


2 जून को उन्हें सांस संबंधी तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. आज उनकी 6वीं पूण्यतिथि हैं. तो आइये जानते हैं कि महान बॉक्सर मोहम्मद अली द्वारा कहे गए 10 यादगार कथन: 



  • मैं ट्रेनिंग के हर एक मिनट से नफरत करता था, लेकिन मैंने कहा , हार मत मानो. अभी सह लो और अपनी बाकी की ज़िन्दगी एक चैंपियन की तरह रहो.

  • मुझे पता है मैं कहां जा रहा हूँ और मुझे सच पता है, और मुझे वो नहीं होना है जो तुम चाहते हो. मैं वो बनने के लिए आजाद हूं, जो मैं चाहता हूं.

  • नदियां, तालाब, झीलें और धाराएं इनके अलग-अलग नाम हैं, लेकिन इन सब में पानी होता है. ठीक वैसे ही जैसे धर्म होते हैं, उन सभी में सच्चाई होती है. 

  • मैं सबसे महान हूँ, मैंने ये तब कहा जब मुझे पता भी नहीं था कि मैं हूं. 

  • मैं इतना तेज हूं कि कल रात मैंने होटल रूम में लाइट ऑफ की और रूम में अंधेरा होने से पहले अपने बेड पे था.

  • जो आदमी पचास की उम्र में दुनिया को उसी तरह देखता है जैसा कि वो बीस में देखा करता था, तो उनसे अपने जीवन के तीस साल बर्बाद कर दिए. 

  • वो सामने खड़े पहाड़ नहीं हैं जो आपको थका देते हैं , बल्कि वो आपके जूतों में पड़े कंकड़ हैं जो आपको थका देते हैं.

  • घर पर मैं एक अच्छा व्यक्ति हूं,  पर मैं नहीं चाहता कि दुनिया ये जाने . मैंने देखा है कि विनम्र लोग अधिक आगे नहीं जाते.

  • लोगों से इसलिए नफरत करना क्योंकि उनका रंग लग है और ये मायने नहीं रखता कि कौन सा रंग नफरत करता है. ये पूरी तरह से गलत है. 

  • तितली की तरह उड़ो , मधुमक्खी की तरह काटो. 


बता दें कि उनका असली नाम कैसियस मर्सेलस क्ले था. लेकिन 6 मार्च 1964 को अमेरिकन मुस्लिम धार्मिक संगठन 'नेशन ऑफ इस्लाम' और उनके नेता मैल्कम एक्स से प्रभावित होकर उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया था. 


ये भी पढ़ें-


RR vs RCB: वीरेन्द्र सहवाग बोले- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रन बनाएगा राजस्थान का यह बैट्समैन, बताई ये वजह


RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वॉलीफायर-2 में RCB है फेवरेट, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताई वजह