इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का अंत होने के बाद चैंपियन मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर क्रूणाल पांड्या को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा है. क्रूणाल पांड्या को यूएई से लौटने के बाद मात्रा से अधिक सोना होने की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था. सामने आई जानकारी के मुकाबिक डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस क्रूणाल पांड्या अधिक मात्रा में सोना और अन्य मूल्यवान वस्तुएं रखने के आरोप में में उन पर फाइन लगाया.
सूत्रों के मुताबिक क्रूणाल ने संयुक्त अरब अमीरात में हुई आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान दुबई से बड़ी मात्रा में सोने की चेन खरीदी, जो कि भारतीय कानून के तहत अनुमति की मात्रा से अधिक पाई गई. पांड्या को जब यह बताया गया कि उनके पास तय मात्रा से अधिक सोना है तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी.
क्रूणाल पांड्या ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है और इस बड़ी गलती के लिए उन्होंने पेनाल्टी चुका दी. क्रूणाल ने कहा कि आगे से वह गलती नहीं करेंगे. क्रूणाल पांड्या को अपनी गलती स्वीकारने और भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने का वादा करने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने एयरपोर्ट से जाने की इजाजत दी,
13वें सीजन में असरदार साबित नहीं हुए
बता दें कि क्रूणाल पांड्या के लिए 13वां सीजन कुछ खास नहीं रहा. क्रूणाल पांड्या को इस सीजन में बल्लेबाजी के कम मौके मिले और उन्होंने 16 मैचों में 18.16 के औसत से 109 रन बनाए. गेंद से भी पांड्या कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए और उन्होंने 16 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल किए.
विराट कोहली के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच, जानें क्यों बताया क्रिकेट की दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी
IPL के बाद रोहित शर्मा ने BCCI को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही है यह बड़ी बात