मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. वर्तमान में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार बुमराह ने आईपीएल में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. आईपीएल 2020 में बुमराह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 12 मैचों में 20 विकेट लिया है.


कोहली को आउट कर लिया 100वां विकेट


पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सौरभ तिवारी के हाथों कैच करा दिया. इस विकेट के साथ ही बुमराह ने आईपीएल में 100 विकेट पूरे किए. खास बात यह भी रही कि विराट ही आईपीएल में उनका पहला विकेट थे. बुमराह ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में पर्दापण किया था.


सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 15वें नंबर


मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में पर्दापण करने वाले बुमराह ने अब तक 89 मैचों में 102 विकेट लिया है. फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले बुमराह 15वें नंबर है. अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, आशीष नेहरा, जहीर खान, संदीप शर्मा और आर विनय कुमार ने ही 100 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किया है.


इस सीजन में बुमराह बेहतरीन फॉर्म में


आईपीएल 2020 में ट्रेंट बोल्ट और बुमराह की जोड़ी कहर ढा रही है. दोनों गेंदबाजों ने मिलकर अब तक 37 विकेट चटकाया है. इसमें बुमराह ने करीब 17 की औसत से 20 विकेट लिया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रहा. रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 20 रन देकर चार विकेट लिया था.


सबसे ज्यादा विकेट मलिंगा के नाम


आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मलिंगा के नाम दर्ज है. उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं. उनके बाद अमित मिश्रा का नंबर आता है जिन्होंने इस सीजन में अपने विकेटों की संख्या 150 मैचों में 160 विकेट पहुंचा दी थी. हालांकि उंगली की चोट के कारण मिश्रा को आईपीएल 2020 से बाहर होना पड़ा. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के स्पिनर पीयूष चावला हैं जिन्होंने 164 मैचों में 156 विकेट लिया है. चेन्नई के ही ड्वेन ब्रावो ने 153 और हरभजन सिंह ने 150 विकेट चटकाया है.


MI vs RCB: टीम इंडिया में नहीं चुने गए सूर्यकुमार यादव के मुरीद हुए रवि शास्त्री, कहा-धैर्य रखिए


IPL 2020: प्लेऑफ में पहुंची मुंबई Points Table में भी टॉप पर, ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें