IPL: IPL की ट्रॉफी लेकर मंदिर पहुंची नीता अंबानी, मुंबई की जीत के लिए लगातार कर रही थी प्रार्थना
मुंबई इंडियंस की जीत की दुआ करने वाली नीता अंबानी तकरीबन हर मैच और हर जगह टीम का सपोर्ट और खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करती रहती हैं. इस वीडियो को मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है.
![IPL: IPL की ट्रॉफी लेकर मंदिर पहुंची नीता अंबानी, मुंबई की जीत के लिए लगातार कर रही थी प्रार्थना Mumbai owner nita ambani reached temple with ipl trophy IPL: IPL की ट्रॉफी लेकर मंदिर पहुंची नीता अंबानी, मुंबई की जीत के लिए लगातार कर रही थी प्रार्थना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/15085924/nitaasdsaf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रविवार को खेले गए आईपीएल सीजन 12 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया. लेकिन इस बीच मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी भी काफी चर्चा में रहीं. मुंबई इंडियंस के हाथों से जब मैच फिसल रहा था तो टीवी स्क्रीन पर लगातार ये देखा जा सकता था कि वो प्रार्थना कर रही थी.
मुंबई इंडियंस की जीत की दुआ करने वाली नीता अंबानी तकरीबन हर मैच और हर जगह टीम का सपोर्ट और खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करती रहती हैं. चौथा खिताब जीतने के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ. सोमवार को हैदराबाद से लौटने के बाद नीता अंबानी आइपीएल की ट्रॉफी को लेकर मुंबई के जुहु स्थित मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने ट्रॉफी को भगवान श्रीकृष्ण के सामने रखा और पुजारियों से मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाई.
???????????? #OneFamily pic.twitter.com/1Dq0K09U2S
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 14, 2019
बता दें कि इस वीडियो को मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें नीता अंबानी अकेले ट्रॉफी को उठाकर मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान के चरणों में रख रही हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि श्री कृष्ण भगवान के सामने नीता अंबानी जयकारे लगा रही हैं.
बता दें कि मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 149 रन बनाए थे लेकिन चेन्नई इस अंतिम ओवर तक ले जाने में कामयाब रही लेकिन मैच नहीं जीत पाई. इस जीत के साथ रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और खिलाड़ी बन गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)