Asian Games 2023: मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में जीता सिल्वर, नंदिनी अगसारा को हेप्टाथलॉन में मिला ब्रॉन्ज
Murali Shree Shankar: मुरली श्रीशंकर ने मेंस लॉन्ग जंप इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, नंदिनी अगसारा ने हेप्टाथलॉन में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अब तक भारत कुल 49 मेडल जीत चुका है.
Nandini Agasara: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. अब मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल जीता है. मुरली श्रीशंकर ने मेंस लॉन्ग जंप इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, इसके बाद नंदिनी अगसारा ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. नंदिनी अगसारा ने हेप्टाथलॉन में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस तरह अब तक एशियन गेम्स में भारत 49 मेडल जीत चुका है.
मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत के मुरली श्रीशंकर 8.19 मीटर के बेस्ट जंप के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, चीन के वांग जियानान ने गोल्ड मेडल जीता. चीन के वांग जियानान ने 8.22 मीटर के बेस्ट जंप के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इसके अलावा महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में हरमिलन बैंस ने सिल्वर मेडल जीता. जबकि बहरीन की विनफ्रेड मुटिले यावी ने गोल्ड मेडल जीता.
🚨 BRONZE MEDAL ALERT 🥉 🚨
— The Khel India (@TheKhelIndia) October 1, 2023
49th Medal for India in Heptathlon 🇮🇳
Brilliant Nandini Agasara 👏👏👏#AsianGames2022 #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/UsAEV3bScIMurali Shree Shankar wins 🥈 for India in Men's long jump event of Athletics at Asian Games 2022#Athletics #TeamIndia#Cheer4India #AsianGames #AsianGames2022 #AsianGames2023 #IssBaar100Paar #IndiaAtAsianGames #IndiaAtAG22#IndiaatAG23
— Tirtha Tanay Mandal (@elixirof_Love) October 1, 2023🇮🇳 𝗩𝗜𝗖𝗧𝗢𝗥𝗬 𝗜𝗡 𝗩𝗘𝗥𝗦𝗔𝗧𝗜𝗟𝗜𝗧𝗬! The 20-year-old Nandini Agasara clinches the 🥉 in the Women's Heptathlon, a composite event comprising scores from six different competitions.
— Team India at the Asian Games 🇮🇳 (@sportwalkmedia) October 1, 2023
🔥 She reserved her finest performance for last, winning the 800m race to secure her… pic.twitter.com/y3XtWtjAcv
रविवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा. इससे पहले अविनाश साबले ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत की झोली में गोल्ड मेडल जीता. अविनाश साबले ने 8:19:53 मिनट का समय निकाला. एशियन गेम्स में भारत अब तक 13 गोल्ड मेडल जीत चुका है. जबकि भारतीय खिलाड़ी 19 सिल्वर मेडल पर कब्जा चुके हैं. साथ ही अब तक भारत के खिलाड़ी 19 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. इस तरह अब तक भारत के जोली में 51 मेडल आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Asian Games 2023: तजिंदरपाल सिंह ने गोला फेंक में जीता गोल्ड, भारत की झोली में आया 45वां मेडल