Nandini Agasara: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. अब मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल जीता है. मुरली श्रीशंकर ने मेंस लॉन्ग जंप इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, इसके बाद नंदिनी अगसारा ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. नंदिनी अगसारा ने हेप्टाथलॉन में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस तरह अब तक एशियन गेम्स में भारत 49 मेडल जीत चुका है.


मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत के मुरली श्रीशंकर 8.19 मीटर के बेस्ट जंप के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, चीन के वांग जियानान ने गोल्ड मेडल जीता. चीन के वांग जियानान ने 8.22 मीटर के बेस्ट जंप के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इसके अलावा महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में हरमिलन बैंस ने सिल्वर मेडल जीता. जबकि बहरीन की विनफ्रेड मुटिले यावी ने गोल्ड मेडल जीता.













रविवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा. इससे पहले अविनाश साबले ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत की झोली में गोल्ड मेडल जीता. अविनाश साबले ने 8:19:53 मिनट का समय निकाला. एशियन गेम्स में भारत अब तक 13 गोल्ड मेडल जीत चुका है. जबकि भारतीय खिलाड़ी 19 सिल्वर मेडल पर कब्जा चुके हैं. साथ ही अब तक भारत के खिलाड़ी 19 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. इस तरह अब तक भारत के जोली में 51 मेडल आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: 'अगर ऐसी पिचें होंगी तो पाकिस्तान को 400 रन बनाने होंगे', न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद बोले रमीज राजा


Asian Games 2023: तजिंदरपाल सिंह ने गोला फेंक में जीता गोल्ड, भारत की झोली में आया 45वां मेडल