Musician Badshah: Ultimate Kho Kho में बॉलीवुड (Bollywood) का एक और तड़का लग गया है. दरअसल, मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) भी अब फ्रेंजाइजी के मालिक हो गए हैं. बादशाह फेमस फिल्म निर्माता, डेवलपर पुनीत बालन (Punit Balan) संग फ्रेंजाइजी के सह-मालिक (Co-owner) होंगे. अब इस तरह मुंबई (Mumbai) की इस टीम के ऑनबोर्ड (Onboard) होने के बाद लाइन-अप (Line-up) पूरा हो गया है.


Ultimate Kho Kho में 6 टीमें लेंगी हिस्सा


गौरतलब है कि यह Ultimate Kho Kho का पहला संस्करण (Edition) है. इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. Ultimate Kho Kho का पहला संस्करण (First Edition) इसी साल खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले ओडिशा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन कंपनी (OSDPC) की ऑनरशिप वाली टीम लीग की पांचवीं फ्रेंचाइजी बनी थी. जिसके बाद ओडिशा के खेल और युवा सेवा मंत्री तुषारकांति बेहरा (Tusharkanti Behera) ने कहा कि खो-खो ओडिशा के कई हिस्सों में बहुत लोकप्रिय है. उन्होंने कहा कि हालिया खेलो इंडिया गेम यूथ गेम्स (Khelo India Game Youth Games) में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिया और सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम किया.


'खो-खो ओडिशा का पारंपरिक खेल'


ओडिशा (Odisha) के खेल और युवा सेवा मंत्री तुषारकांति बेहरा (Tusharkanti Behera) का मानना है कि खो-खो ओडिशा का पारंपरिक खेल (Traditional Game) है, इसलिए हमारे पास इसे राज्य में और विकसित करने की बहुत गुंजाइश है, इस वजह से हमने खो-खो (Kho Kho) लीग में भाग लेने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने इसे ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री (CM) नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के दृष्टिकोण का हिस्सा बताया.


ये भी पढ़ें-


Rahul Dravid PC: अभी पांचवें टेस्ट से बाहर नहीं हुए हैं रोहित शर्मा, कोच द्रविड़ का भारतीय कप्तान पर बड़ा बयान


India Tour of England 2022: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आखिरी टेस्ट मैच, पढ़ें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11