अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने कहा है कि उन्होंने अपनी नजरें आईसीसी महिला विश्व कप पर जमा ली हैं. आईसीसी ने कोविड-19 के कारण शुक्रवार को 2021 में होने वाले महिला विश्व कप को फरवरी-मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है.
आईसीसी के इस फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर लीसा स्टालेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सुबह उठकर यह सुनना अच्छी खबर नहीं है. मैं समझ सकती हूं कि कुछ देशों में क्रिकेट क्यों कम दी जा रही है. मैं उम्मीद करती हूं कि जो खिलाड़ी संन्यास लेने के बारे में सोच रही थीं वो एक साल और रुकेंगी.. सही है ना मिताली राज, झूलन गोस्वामी, रचेल हायनेस."
इस पर मिताली ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, "हां, बिल्कुल. मेरी नजरें पूरी तरह से ट्रॉफी पर जमी हुई हैं. सभी चोटें ठीक होने के बाद, दिमाग और शरीर पहले से ज्यादा मजबूत हैं, मैं निश्चित तौर पर 2022 विश्व कप के लिए तैयार हूं."
मिताली ने अपनी कप्तानी में भारत को 2017 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था लेकिन वो लॉर्डस में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड से हार गई थीं. भारत की सबसे सफल महिला क्रिकेटर में से एक, दाएं हाथ की बल्लेबाज, अब तक 209 वनडे में 6888 रन, 10 टेस्ट में 663 रन और 89 T20I में 2364 रन बनाए हैं.