नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद एक भी मैच अब तक नहीं खेला है. ऐसे में फैंस उनका मैदान पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धोनी के फैंस और यहां तक की थाला को भी ये उम्मीद थी कि वो वापसी करेंगे. लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल के ट्रेनिंग सेशन और फिर पूरे टूर्नामेंट पर रद्द होने के खतरे को देखते हुए अब ऐसा माना जा रहा है कि धोनी शायद अब वापसी न कर पाए.


कपिल देव, सुनील गावस्कर और अब कमेंटेटर हर्षा भोगले. इन सभी का मानना है कि धोनी का वक्त अब खत्म हो चुका है और अब वो वापसी नहीं कर सकते. सभी उन्हें टीम में तो देखना चाहते हैं लेकिन उनकी वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है.


कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा है कि उनको लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी का दोबारा भारत के लिए खेलने का सपना खत्म हो गया. भोगले ने क्रिकबज के पोडकास्ट पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि धोनी इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेल पाएंगे. हो सकता है कि उनका आईपीएल अच्छा हो, लेकिन मेरी भावनाएं कहती हैं कि यह इससे आगे की बात है."


आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में आखिरी बार भारतीय टीम के लिए मैदान पर कदम रखा था. इसके बाद वह आराम के नाम से टीम से बाहर कर रहे हैं.