नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी क्रिकेटर्स अपने अपने घरों में बंद हैं ऐसे में सभी एक दूसरे संग सोशल मीडिया के जरिए लाइव आकर बात कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय पुरूष टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्मृति और उन्हीं की साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज एक लाइव चैट के दौरान एक दूसरे के साथ जुड़े. इस दौरान तीनों ने क्रिकेट के कई किस्से शेयर किए जहां मंधाना ने मोहम्मद शमी की गेंद को लेकर भी बात की.


शमी की गेंद को याद करते हुए मंधाना ने कहा कि, मुझे याद है कि जब शमी भइया अपना रिहैब कर रहे थे तो वो उस दौरान भी 120 किमी की रफ्तार से गेंद फेंक रहे थे. ऐसे में मैं बल्लेबाजी कर रही थी और मैंने उन्हें कहा था कि आप मेरी बॉडी पर गेंद मत मारना.


मंधाना ने एक वीडियो में इन सभी बातों का खुलासा करते हुए कहा है कि, पहली दो गेंदों पर मैं बीट हो गई क्योंकि मुझे उतनी तेज गेंदे खेलने की आदत नहीं थी लेकिन तीसरी गेंद सीधे मेरी जांघ पर आकर लगी और वो काला, नीला, हरा सब हो गया. इस दौरान मेरी जांघ 10 दिनों तक सूजी रही थी.


रोहित शर्मा ने भी शमी की गेंदों को लेकर कहा कि, शमी को खेलना बेहद मुश्किल है खासकर नेट्स में क्योंकि आप उनकी गेंदों को पढ़ नहीं पाते हैं. शमी को जहां हरी पिच दिखती है वो फिर एक्सट्रा बिरयानी खाते हैं. क्योंकि नेट्स में ज्यादातर पिच हरी ही होती है. वहीं बुमराह को भी खेलना काफी मुश्किल होता है.


शमी और मैं साल 2013 से खेल रहे हैं लेकिन बुमराह को आए हुए 3 साल ही हुए हैं. ऐसे में नेट्स में दोनों में ये चैलेंज होता है कि कौन बल्लेबाजों के हेलमेट पर सबसे ज्यादा गेंदे मारेगा.