मेरी पत्नी लियोनल मेसी की बहुत बड़ी फैन है, लेकिन हमारे लिए धोनी भाई ही मेसी हैं: रैना
रैना ने कहा कि जब मेरी पत्नी मैदान पर मैच देखने आती है तो वो हमेशा क्रिकेट से जुड़े सवाल पूछती है. उसे क्रिकेट ज्यादा नहीं पता. लेकिन वो फुटबॉल की बहुत बड़ी फैन है खासकर मेसी की. लेकिन हमारे और चेन्नई के लिए तो माही भाई ही मेसी हैं.
कोरोनावायरस का प्रकोप दुनिया को एक ठहराव में ले आया है और अधिकांश देशों में लॉकडाउन चल रहा है क्योंकि सभी इस घातक महामारी से जूझ रहे हैं. इस वायरस ने स्पोर्ट्सपर्सन को घर पर क्वालिटी टाइम बिताने और इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का एक बेहतरीन मौका दिया है.
भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना उन लोगों में शामिल हैं, जो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट किया. 33 वर्षीय ने कहा कि उनकी पत्नी प्रियंका फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं लेकिन उनके और सीएसके के लिए एमएस धोनी ही मेसी हैं.
रैना ने कहा कि, जब भी वो कोई मैच देखने आती है तो वो हमेशा मुझसे पूछती है कि माही भाई ने हेलमेट को विकेट के पीछे क्यों रखा है. वहीं क्या हम एक ही साइड पर क्रिकेट नहीं खेल सकते. हम क्यों बार बार साइड बदलते हैं. रैना ने आगे कहा कि वो फुटबॉल की बहुत बड़ी फैन हैं और उसे मेसी सबसे ज्यादा पसंद हैं लेकिन हमारे लिए धोनी भाई ही हमारे मेसी हैं.
धोनी पिछले साल जुलाई से ही भारत के विश्व कप मुकाबले के बाद से ही बाहर हैं. लेकिन रैना के अनुसार, 38 वर्षीय खिलाड़ी जब चेन्नई के ट्रेनिंग सेशन के लिए आए थे तो वो काफी फिट नजर आए उन्होंने आईपीएल 2020 से पहले एक अभ्यास मैच में 91 गेंदों पर 123 रन बनाए थे.
यह पूछे जाने पर कि क्या धोनी फिर से भारत के लिए खेलेंगे, रैना ने कहा, "उनके पास अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. यह सबसे अच्छा होगा यदि वह इस सवाल का जवाब अपने बल्ले से दे. ”