Wimbledon 2023, Carlos Alcaraz and Novak Djokovic: टेनिस के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक विम्बलडन 2023 की शुरुआत 3 जुलाई को हो गई. इस टूर्नामेंट के दौरान टेनिस जगत के एक से एक बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच में शानदार मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस बार विम्बलडन में ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू का भी जलवा देखने को मिला है. वर्ल्ड नंबर-1 और नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज और नोवाक जोकोविच की एक फोटो को इस सॉन्ग पर थिरकते हुए विम्बलडन के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई है.


नाटू-नाटू सॉन्ग भारतीय फिल्म आरआरआर का एक बेहतरीन गाना है, जिसे इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के दौरान बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया. दोनों खिलाड़ियों को तस्वीरों को एक साथ जिस तरह से दिखाया गया है उसमें ऐसा लग रहा कि वह टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.






कार्लोस अल्कराज और नोवाक जोकोविच ने की जीत के साथ शुरुआत


विश्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने विम्बलडन 2023 में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की. अल्कराज का पहले मैच में मुकाबला फ्रांस के जेरेमी चार्डी के खिलाफ था. अल्कराज ने चार्डी के खिलाफ 6-0, 6-2 और 7-5 से सीधे सेटों में मात देने के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. स्पेन के खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज तीसरी बार विम्बलडन में हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले वह इस टूर्नामेंट के चौथे दौर से कभी आगे नहीं बढ़ सके हैं.


वर्ल्ड नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी विम्बलडन 2023 में शानदार शुरुआत की है. बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने वाले नोवाक जोकोविच ने अपने पहले मुकाबले में पी कैचिन को 6-3, 6-3 और 7-6 से हराया.






 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: वेस्टइंडीज़ में दिखा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नया लुक, सामने आई बेहद ही दिलचस्प तस्वीर