Australian Open 2022, Men's Final Rafeal Nadal vs Deniil Medvedev: रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में स्पेन के राफेल नाडाल (Rafeal Nadal) ने रूस के डेनियल मदवेदेव (Deniil Medvedev) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. ये नाडाल का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब है. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. फाइनल मुकाबले में नाडाल मेदवेदेव के खिलाफ 2-0 से पिछड़ चुके थे, इसके बाद उन्होंने सानदार वापसी की और लगातार तीन सेट जीतकर इतिहास रच दिया. इससे पहले ओपन एरा टेनिस में कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में दो सेट से पिछड़ने के बाद खिताब नहीं जीता था.
पहले दो हाफ में मेदवेदेव पड़े भारी
टॉस जीतकर राफेल नाडाल ने सर्व करने का फैसला किया. पहले सेट में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने शानदार खेल दिखाया और राफेल नाडाल को कोई मौका नहीं दिया. शुरुआती सेट को मेदवेदेव 6-2 से अपने नाम लिया. दूसरे सेट में नाडाल ने वापसी की और 5-3 से बढ़त बना ली. इसके बाद मेदवेदेव ने शानदार खेल दिखाया और सेट को टाई करा लिया. 7-5 से टाईब्रेकर जीतकर मेदवेदेव ने दूसरा सेट अपने नाम किया.
नाडाल ने की धमाकेदार वापसी
तीसरे सेट में नाडाल अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए दिखे और 6-4 से तीसरा सेट जीतकर फाइनल में बने रहे. नाडाल ने चौथे सेट में मेदवेदेव की दो सर्विस ब्रेक की और जीत के साथ मुकाबले में बराबरी हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2022) के फाइनल मुकाबले के फाइनल सेट में मेदवेदेव ने वापसी की और 2-1 से बढ़त बना ली. अगले दोनों गेम में शानदार खेल दिखाते हुए नाडाल ने जीत के साथ 3-2 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद मेदवेदेव ने वापसी की और स्कोर 5-6 कर दिया. अगेल सेट को जीतकर नाडाल ने मुकाबले को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से अपने नाम कर लिया.
फेडरर और जोकोविच को छोड़ा पीछे
इस फाइनल से पहले दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी राफेल नाडाल, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते थे. इस खिताब के साथ नाडाल ने दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ 21वां खिताब अपने नाम किया. अमेरिका के पैट संप्रास (Pate Sampras) ने 14 और ऑस्ट्रलिया के रॉय इमरसन (Roy Emerson) ने 12 खिताब अपने नाम किए हैं. राफेल नाडाल टेनिस इतिहास के ऐसे चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने प्रत्येक ग्रैंड कम से कम दो बार जीता है.
21वां ग्रैंड स्लैम खिताब
इससे पहले हैं स्पेनिश खिलाड़ी ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए थे. 2005 में फ्रेंच ओपन जीतकर पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नाडाल ने 13 फ्रैंच ओपन का खिताब जीता है. नाडाल ने साल 2008 और 2010 में विम्बलडन का खिताब जीता था, तो चार बार यूएस ओपन भी अपने नाम कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के फाइनल में फ्रांस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर राफेल नाडाल ने 21 ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में बंगाल वॉरियर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में बेंगलुरु बुल्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र