गोल्ड कोस्ट: भारत के 19 साल मुक्केबाज नमन तंवर ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की 91 किलोग्राम इवेंट के सेमीफाइनल में हार गए. हालांकि, इस हार के बावजूद नमन ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है.
भारत के युवा मुक्केबाज नमन ने अपने से आठ साल अधिक बड़े और अधिक अनुभवी मुक्केबाज आस्ट्रेलिया के जेसन व्हाटली को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कम अनुभव होने के कारण 4-0 से हार हुई. भिवानी के 19 साल के मुक्केबाज नमन ने सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन 9वें दिन भी जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत अब तक 16 गोल्ड मेडल जीतकर पदक तालिका में तीसरे पायदान पर बना हुआ है. सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने वाला ऑस्ट्रेलिया पहले और इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है.