Australian Open : जापान की नाओमी ओसाका ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन
वर्ल्ड नंबर-4 जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को मात देकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया.
मेलबर्न: वर्ल्ड नंबर-4 जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को मात देकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया. ओसाका ने फाइनल में क्वितोवा को 7-6, 5-7, 6-4 से मात देते हुए पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता.
ओसाका चौथी बार इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रही थीं और इस साल उन्होंने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया. यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. पिछले साल उन्होंने अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम किया था.
रिकॉर्ड बनाने से चूकीं क्वितोवा.@Naomi_Osaka_ is the Australian Open 2019 champion 🏆 She def. Petra Kvitova 7-6(2) 5-7 6-4.#AusOpen pic.twitter.com/XU0Of8Unzi
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 26, 2019
अगर पेट्रा क्वितोवा टूर्नामेंट का फाइनल जीत जातीं तो वे वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जातीं. यही नहीं, यदि 28 साल 326 दिन की क्वितोवा टेनिस के ओपन एरा (1968 से) में वर्ल्ड रैंकिंग में पहली बार टॉप पर पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन जातीं. हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया.