मेलबर्न: वर्ल्ड नंबर-4 जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को मात देकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया. ओसाका ने फाइनल में क्वितोवा को 7-6, 5-7, 6-4 से मात देते हुए पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता.


ओसाका चौथी बार इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रही थीं और इस साल उन्होंने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया. यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. पिछले साल उन्होंने अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम किया था.





रिकॉर्ड बनाने से चूकीं क्वितोवा

अगर पेट्रा क्वितोवा टूर्नामेंट का फाइनल जीत जातीं तो वे वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जातीं. यही नहीं, यदि 28 साल 326 दिन की क्वितोवा टेनिस के ओपन एरा (1968 से) में वर्ल्ड रैंकिंग में पहली बार टॉप पर पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन जातीं. हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया.