नई दिल्ली: कोरोना के प्रकोप के कारण अब ये कहा जा रहा है कि खेल के सभी इवेंट्स को खाली स्टेडियम में करवाया जा सकता है. इसमें टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है लेकिन फिलहाल इसपर कोई पक्की खबर नहीं आई है. ऐसे में कई खिलाड़ी इसके समर्थन में हैं तो वहीं कई इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन का कहना है कि वो देखना चाहते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खाली स्टेडियम में कैसे खेलेंगे.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल 4 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है. लेकिन अब कोरोना के कारण ऐसा कहा जा रहा है कि इन मैचों का आयोजन बिना दर्शकों के किया जा सकता है. लेकिन यहां लॉयन को लगता है कि क्राउंड को पसंद करने वाले और उनकी तरफ इशारा करने वाले विराट बिना इसके कैसे खेलेंगे.


लॉयन ने अंत में अपने बयान को पलटते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि विराट किसी भी स्थिति में मैच खेल सकते हैं वो एक सुपरस्टार हैं. 32 साल का ये क्रिकेटर भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए काफी उत्साहित है.


लॉयन ने आगे कहा कि टीम इंडिया एक बेहतरीन टीम है और एशेज के बाद हमारे लिए ये सबसे बड़ा मुकाबला है. ऐसे में टीम इंडिया जब भारत से यहां आकर खेलती है तब देखने लायक होता है और मैं इसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. टीम इंडिया के खिलाफ मुझे गेंबाजी करने में मजा आता है.