नई दिल्ली/डरबन: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया हो. लेकिन उनकी इस मुकाबले को लेकर काफी आलोचना भी हुई. नेथन लायन से लेकर डेविड वॉर्नर के बर्ताव की वजह से इस मुकाबले में बहुत ज्यादा गर्मी देखने को मिली.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने तो एबी डीविलियर्स को रन-आउट करने के बाद इस तरह से जश्न मनाया कि उन्हें जुर्माना भी भुगतना पड़ा है. लायन पर पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को रन आउट करने के बाद की गयी प्रतिक्रिया के लिये उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया.
आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 118 रन से जीता लेकिन उसके खिलाड़ियों की दूसरी पारी में डिविलियर्स के नाटकीय तरीके से रन आउट होने के बाद जश्न मनाने के तरीके पर कड़ी आलोचना हुई.
डिविलियर्स सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम के साथ गफलत के कारण रन आउट हुए थे. इसमें वार्नर ने अहम भूमिका निभायी थी. आस्ट्रेलियाई उप कप्तान ने इसके बाद अपने साथियों के साथ जश्न मनाया. नाथन लायन ने गिल्ली गिराने के बाद डिविलियर्स की तरफ गेंद फेंकी और अपने साथियों के साथ जश्न मनाने के लिये दौड़ पड़े.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि लायन की प्रतिक्रिया आचार संहिता का उल्लंघन है. मैच रेफरी जैफ क्रो ने लायन पर जुर्माना लगाया. उन्हें एक डिमैरिट अंक भी मिला.
एबी डिविलियर्स के साथ हुई घटना के लिए नेथन लायन पर जुर्माना
ABP News Bureau
Updated at:
06 Mar 2018 09:30 AM (IST)
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया हो. लेकिन उनकी इस मुकाबले को लेकर काफी आलोचना भी हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -