Coronavirus: कोरोना वायरस के वजह से दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताओं के रद्द होने के सिलसिला जारी है. नई दिल्ली में मई में दो भाग में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया. यह विश्व कप 15 से 26 मार्च के बीच होना था जिसे मई तक के लिये स्थगित किया गया था.
आईएसएसएफ ने एक बयान में कहा, ''कोरोना वायरस महामारी के कारण नई दिल्ली आयोजन समिति को राइफल, पिस्टल और शॉटगन विश्व कप रद्द करना पड़ा . ये दोनों टूर्नामेंट दिल्ली में होने थे.'' पहले यह तय किया गया था कि राइफल और पिस्टल विश्व कप पांच से 12 मई तक और शॉटगन टूर्नामेंट 20 से 29 मई तक होगा.
मौजूदा हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ने दोनों रद्द करने का फैसला किया. आईएसएसएफ ने अजरबैजान के बाकू में 22 जून से तीन जुलाई तक होने वाला संयुक्त विश्व कप भी रद्द करने का फैसला किया .
आईपीएल के भी रद्द होने की आशंका
कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक टाला गया है. लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए 15 अप्रैल से भी इंडिया प्रीमियर लीग के आयोजन की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है. हालांकि बीसीसीआई अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर चुप्पी साधे हुए हैं.
इससे पहले कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो में इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों को भी एक साल के लिए टाला गया है. टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अब अगले साल जुलाई-अगस्त में होगा.
टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए नई तारीखों का एलान हुआ, 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक होंगे खेल