National Shooting Trials: महिला राइफल ट्रायल में मेहुली ने दर्ज की शानदार जीत, अंकुर ने पुरुषों का रैपिड फायर किया अपने नाम
National Shooting Trials: नेशनल शूटिंग ट्रायल्स में पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष और उत्तराखंड के अंकुर गोयल ने गोल्ड मेडल जीते. अंकुर ने राजस्थान के भावेश को मेडल राउंड में 29-25 से मात दी.
National Shooting Trials: पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष और उत्तराखंड के अंकुर गोयल ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ग्रुप ए निशानेबाजों के लिए राष्ट्रीय शूटिंग ट्रायल (राइफल/पिस्टल) के चौथे दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टी1 और पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी2 स्पर्धा को अपने नाम किया. स्वर्ण पदक मुकाबले में मेहुली ने तमिलनाडु की आर नर्मदा नितिन पर 17-9 की जीत दर्ज की, जबकि अंकुर ने राजस्थान के भावेश शेखावत को मेडल राउंड में 29-25 से मात दी.
नर्मदा ने क्वालीफिकेशन में 60 शॉट के बाद 633.5 की गुणवत्ता के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि मेहुली ने 631.2 अंक हासिल किए थे. ओलंपियन एलावेनी वलारिवन, जिन्होंने कांस्य जीता, 629.3 के साथ क्वालीफाइंग में पांचवें स्थान पर रहीं. शीर्ष आठ में, नर्मदा और मेहुली दोनों 264.2 के समान स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं और स्वर्ण पदक मैच में आपस में भिड़ीं.
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी2 में, अंकुर ने 580 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में चौथा स्थान हासिल किया. यहां भी, अंतिम रजत पदक विजेता भवेश 585 के साथ शीर्ष पर रहे. कांस्य पदक विजेता विजयवीर भी क्वालीफाइंग में 580 के साथ पांचवें स्थान पर रहे. इसके बाद भावेश और विजयवीर पहले सेमीफाइनल में 1-2 पर रहे और अंकुर और अनहद जवंदा के साथ जुड़ गए जो दूसरे सेमीफाइनल में 1-2 रहे.
गौरतलब है कि मेहुली का अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2018 में 10 मीटर टीम एयर राइफल में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद 2022 में टीम एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेजल अपने नाम किया. वे साउथ एशियन गेम्स 2019 में 10 एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल जीता था.
इनपुट - एजेंसी
यह भी पढ़ें : Hockey World Cup 2023: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गिफ्ट की टीम इंडिया की जर्सी, देखें फोटो