(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khel Ratna Award 2021: नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को 13 नवंबर को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड, देखें लिस्ट
Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2021: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के अलावा पहलवान रवि कुमार, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और हॉकी खिलाड़ी श्रीजेश को भी यह अवार्ड मिलेगा.
Khel Ratna Award 2021 List: राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 13 नवंबर को नई दिल्ली में दिए जाएंगे. इस दौरान टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को समेत 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. नीरज के अलावा ओलंपिक खेलों में देश का नाम रोशन करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, पहलवान रवि कुमार और हॉकी टीम के खिलाड़ी श्रीजेश पीआर को भी इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इन सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दुनियाभर के खिलाड़ियों के बीच अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को मंगलवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची में शामिल किया गया, जिससे देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के इस साल के विजेताओं की संख्या 12 पहुंच गयी. पुरस्कार समारोह 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. अर्जुन पुरस्कार विजेताओं में अधिकतर पैरालंपिक खेलों में रजत पदक विजेता हैं. इनमें क्रिकेटर शिखर धवन भी शामिल हैं. खेल मंत्रालय के अनुसार, "भारत के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेताओं को 13 नवंबर, 2021 (शनिवार) को दोपहर बाद चार बजकर 30 मिनट से राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में विशेष रूप से आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगे." यह समारोह पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित किया गया था.
द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए कुल 10 कोचों का चयन किया गया है. जीवनपर्यंत उपलब्धि वर्ग में टी. पी. ओसेफ (एथलेटिक्स), सरकार तलवार (क्रिकेट), सरपाल सिंह (हॉकी), आशान कुमार (कबड्डी) और तपन कुमार पाणिग्रही (तैराकी) को इस पुरस्कार के लिये चुना गया है. नियमित द्रोणाचार्य श्रेणी में विजेता हैं राधाकृष्णन नायर पी (एथलेटिक्स), संध्या गुरुंग (मुक्केबाजी), प्रीतम सिवाच (हॉकी), जय प्रकाश नौटियाल (पैरा निशानेबाजी) और सुब्रमण्यम रमन (टेबल टेनिस). सज्जन सिंह (कुश्ती) को पूर्व विश्व और एशियाई चैंपियन मुक्केबाज लेखा के.सी., अभिजीत कुंटे (शतरंज), दविंदर सिंह गरचा (हॉकी) और विकास कुमार (कबड्डी) के साथ जीवनपर्यंत उपलब्धि के लिये ध्यानचंद पुरस्कार के लिये चुना गया है.
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिलने वाले खिलाड़ियों की सूची
नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी).
अर्जुन पुरस्कार मिलने वाले खिलाड़ियों की सूची
अरपिंदर सिंह (एथलेटिक्स), सिमरनजीत कौर (मुक्केबाजी), शिखर धवन (क्रिकेट), सीए भवानी देवी (तलवारबाजी), मोनिका (हॉकी), वंदना कटारिया (हॉकी), संदीप नरवाल (कबड्डी), हिमानी उत्तम परब (मल्लखंब), अभिषेक वर्मा (निशानेबाजी), अंकिता रैना (टेनिस), दीपक पूनिया (कुश्ती), दिलप्रीत सिंह (हॉकी), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), रूपिंदर पाल सिंह (हॉकी), सुरेंद्र कुमार (हॉकी), अमित रोहिदास (हॉकी)), बीरेंद्र लाकड़ा (हॉकी), सुमित (हॉकी), नीलकांत शर्मा (हॉकी), हार्दिक सिंह (हॉकी), विवेक सागर प्रसाद (हॉकी), गुरजंत सिंह (हॉकी), मनदीप सिंह (हॉकी), शमशेर सिंह (हॉकी), ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी), वरुण कुमार (हॉकी), सिमरनजीत सिंह (हॉकी), योगेश कथूनिया (पैरा एथलेटिक्स), निषाद कुमार (पैरा एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सुहाश यतिराज (पैरा बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (पैरा निशानेबाजी), भावना पटेल (पैरा टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (पैरा तीरंदाजी) और शरद कुमार (पैरा एथलेटिक्स).
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड.
मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़.
जानें इस अवॉर्ड में खिलाड़ियों को कितनी राशि मिलती है?
खेल रत्न पुरस्कार में 25 लाख रुपये की इनामी राशि और प्रशस्ति पत्र मिलता है. जबकि अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को 15 लाख की इनामी राशि और प्रशस्ति पत्र मिलता है. वर्ष 2020 से पहले खेल रत्न पुरस्कार विजेता को 7.50 लाख रुपये जबकि अर्जुन पुरस्कार विजेता को 5 लाख रुपये दिए जाते थे.