Sports Awards 2021: राष्ट्रपति भवन में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल और महिला क्रिकेटर मिताली राज सहित 9 अन्य खिलाड़ियों को शनिवार को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में 35 एथलीट्स को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा और पैरालंपिक हीरो को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कई मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में खेल रत्न पुरस्कार दिया गया. इस साल पुरस्कारों के लिए बड़ी संख्या में नाम दिए गए थे, जिन पर इस महीने की शुरुआत में (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति मुकुंदकम शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने फैसला लिया था. 


इन 12 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न पुरस्कार
नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि दहिया (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनी लेखारा (पैरा-शूटिंग), अंतिल (पैरा-एथलेटिक्स), प्रमोद भगत ( पैरा-बैडमिंटन), कृष्णा नगर (पैरा-बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा-शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल) और मनप्रीत सिंह (हॉकी). टोक्यो 2020 पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हुए, क्योंकि ऐसी बातें सामने आ रही थीं कि उनकी मां का शुक्रवार को निधन हो गया. इसलिए वह इस समारोह में नहीं पहुंच सके. 


इस समारोह में टोक्यो 2020 ओलंपिक में 41 साल बाद भारत को ऐतिहासिक कांस्य पदक दिलाने वाली पुरुष हॉकी टीम के सभी सदस्यों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. श्रीजेश और मनप्रीत को इस साल यह अवॉर्ड नहीं मिला, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी पहले ही इसे प्राप्त कर चुके हैं. 


इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड 
अर्जुन पुरस्कार लेने वाले एथलीटों में अरपिंदर सिंह, सिमरनजीत कौर, शिखर धवन, भवानी देवी, मोनिका देवी, वंदना कटारिया, संदीप नरवाल, हिमानी उत्तम परब, अभिषेक वर्मा, अंकिता रैना, दीपक पुनिया, दिलप्रीत सिंह, हरमन प्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लकड़ा, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार, सिमरनजीत सिंह, योगेश कथूनिया, निषाद कुमार, प्रवीण कुमार, सुहास यतिराज, सिंहराज अधाना, भावना पटेल, हरविंदर सिंह और शरद कुमार शामिल हैं. 


इस अवसर पर लाइफ टाइम श्रेणी के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार भी प्रदान किया गया. इसे कोचों में टीपी औसेफ (एथलेटिक्स), सरकार तलवार (क्रिकेट), सरपाल सिंह (हॉकी), आशान कुमार (कबड्डी) और तपन कुमार पाणिग्रही (तैराकी) को दिया गया. द्रोणाचार्य नियमित श्रेणी में राधाकृष्णन नायर पी (एथलेटिक्स), संध्या गुरुंग (मुक्केबाजी), प्रीतम सिवाच (हॉकी), जय प्रकाश नौटियाल (पैरा-शूटिंग) और सुब्रमण्यम रमन (टेबल टेनिस) को सम्मानित किया गया. 


लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार एथलीट लेखा केसी, शतरंज ग्रैंडमास्टर अभिजीत कुंटे, दविंदर सिंह गरचा (हॉकी), विकास कुमार (कबड्डी) और सज्जन सिंह (कुश्ती) को दिया गया. पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़) को 2021 के लिए मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएएमए) ट्रॉफी मिली. 


यह भी पढ़ेंः


T20 World Cup Final: कल न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी खिताबी जंग, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट


Road to Final: जानिए 2021 टी20 विश्व कप में अब तक कैसा रहा न्यूजीलैंड का सफर, किन-किन टीमों को चटाई धूल