National Sports Awards 2022 Dronacharya Award: राष्ट्रपति भवन में बुधवार को नेशनल स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई खेलों से जुड़े खिलाड़ियों और कोचों को अवॉर्ड दिया. उन्होंने रेसिंग कोच राज सिंह को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया. राज सिंह के साथ-साथ बॉक्सिंग कोच मोहम्मद अली कमर, पैरा शूटिंग कोच सुमा सिद्धार्थ शिरूर और रेसिंग कोच सुजीत मान को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इन सभी ने अपने-अपने खेलों के लिए अहम योगदान दिया है. भारतीय खिलाड़ी इनके अहम योगदान की वजह से इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर दमदार प्रदर्शन कर पाए हैं.


रेसलिंग कोच राज सिंह को उनके अहम योगदान के लिए द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया. वे भारत के लिए करीब 70 पहलवानों को तैयार कर चुके हैं और उनके तैयार किए हुए पहलवान देश के लिए मेडल लाए हैं. राज सिंह ने ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त, एशियन गेम्स मेडलिस्ट मौसम खत्री, प्रदीप, रविंद्र भूरा और युद्धवीर समेत कई पहलवानों को तैयार किया है. उनके मार्गदर्शन में भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में देश का नाम रोशन किया है. 


भारत के बॉक्सिंग कोच मोहम्मद अली कमर को भी द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वे साक्षी, जैसमीन, लवलीना और सिमरनजीत को ट्रेनिंग दे चुके हैं. पैरा शूटिंग कोच सुमा सिद्धार्थ शिरूर को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वे देश के लिए अहम जिम्मेदारी निभा चुकी हैं.


राष्ट्रपति ने अर्जुन अवॉर्ड भी दिया. उन्होंने बॉक्सर निकहत जरीन, चेस खिलाड़ी आर प्रागनानंदा, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य और प्रणय एसएच को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया. निकहत देश के लिए कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. वे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी गोल्ड जीत चुकी हैं. 


यह भी पढ़ें : IND A vs BAN A: बांग्लादेश ए के खिलाफ गरजा यशस्वी-ईश्वरन का बल्ला, दोनों ने जड़े दमदार शतक