Achanta Sharath Kamal: टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा. दरअसल, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार को सर्वोच्च खेल सम्मान माना जाता है. अचंत शरत कमल को 30 नवंबर 2022 को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. बताते चलें कि अचंत शरत कमल टेबल टेनिस की दुनिया के बड़े नाम हैं. वह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार मेडल जीतते रहे हैं. वहीं, इसके अलावा 25 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है. इन खिलाड़ियों को 30 नवंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पुरस्कार प्रदान करेंगी.


अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित खिलाड़ी-


सीमा पूनिया (एथलेटिक्स), एल्डौस पाल (एथलेटिक्स), अविनाश साबले (एथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), एच एस प्रणय (बैडमिंटन), अमित (मुक्केबाजी), निकहत जरीन (मुक्केबाजी), भक्ति कुलकर्णी (शतरंज), आर प्रज्ञानानंदा (शतरंज), दीप ग्रेस इक्का (हाकी), सुशीला देवी (जूडो), साक्षी कुमारी (कबड्डी), नयन मोनी सैकिया (लानबाल), सागर ओव्हालकर (मलखम्ब), इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी), ओमप्रकाश मिठारवाल (निशानेबाजी), श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस), विकास ठाकुर (भारोत्तोलन), अंशु (कुश्ती), सरिता (कुश्ती), परवीन (वुशू), मानसी जोशी (पैरा बैडमिंटन), तरूण ढिल्लो (पैरा बैडमिंटन), स्वप्निल पाटिल (पैरा तैराकी), जर्लिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन)


इन सबको मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार-


जीवनजोत सिंह तेजा (तीरंदाजी), मोहम्मद अली कमर (मुक्केबाजी), सुमा शिरूर (पैरा निशानेबाजी) और सुजीत मान (कुश्ती)


लाइफटाइम कैटेगरी-


दिनेश लाड (क्रिकेट), बिमल घोष (फुटबॉल), राज सिंह (कुश्ती)


इन्हें मिलेगा ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार-


अश्विनी अकुंजी (एथलेटिक्स), धरमवीर सिंह (हाकी), बी सी सुरेश (कबड्डी), नीर बहादुर गुरंग (पैरा एथलेटिक्स)


ये भी पढ़ें-


FIFA WC Prize Money: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए कितनी है प्राइज मनी? जानें विनर समेत बाकी टीमों को कितने पैसे मिलेंगे