National Sports Day 2021: हर साल बेस्ट स्पोर्ट्सपर्सन को दिया जाता है 'खेल रत्न अवॉर्ड', जानें इस साल कौन-कौन हैं रेस में
National Sports Day: देश में खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाला ये सबसे बड़ा सम्मान है. हाल में इसे मेजर ध्यानचंद के नाम पर किया गया है. पहले इसे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाता था.
National Sports Day: भारत में 29 अगस्त यानी आज के दिन हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) मनाया जाता है. आज ही के दिन 29 अगस्त 1905 को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था. उन्हीं के सम्मान में आज के दिन को देशभर में खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. आज मेजर ध्यानचंद का 119वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है. देश में खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाले सबसे बड़े सम्मान 'खेल रत्न पुरस्कार' को भी हाल ही में मेजर ध्यानचंद के नाम पर कर दिया गया है. इस से पहले इस पुरस्कार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' के नाम से जाना जाता था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा था, "देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए. लोगों की भावनाओं को देखते हुए इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है. जय हिंद.''
खेल रत्न का इतिहास
खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत 1991-92 से हुई थी. तब इसका नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया था. इस अवॉर्ड की स्थापना का मुख्य उद्देश्य खेल के क्षेत्र में सराहना और जागरूकता फैलाना है. साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी प्रतिष्ठा बढ़ाना है, ताकि वह समाज में और ज्यादा सम्मान प्राप्त कर सकें.
इस साल कौन हैं खेल रत्न अवॉर्ड के प्रबल दावेदार
हर साल की तरह इस बार भी भारतीय खेल जगत के कई बड़े सितारे 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार' की दौड़ में हैं. हालांकि इस साल टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा समेत अन्य भारतीय स्टार एथलीटों में से किसी एक को अवॉर्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आइए जानते है इस साल इस अवॉर्ड की रेस में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.
- नीरज चोपड़ा - एथलेटिक्स (जेवलीन थ्रो)
- पीआर श्रीजेश और दीपिका ठाकुर - हॉकी
- अंकुर मित्तल और अंजुम मौदगिल - निशानेबाजी
- अचंत शरत कमल - टेबल टेनिस
- शुभांकर शर्मा - गोल्फ
- ज्योति सुरेखा वेन्नम - तीरंदाजी
- सुनील छेत्री - (फुटबॉल)
- रविचंद्रन अश्विन और मिताली राज - क्रिकेट
- साई प्रणीत और श्रीकांत किदांबी - बैडमिंटन
- मूसा शरीफ - मोटरस्पोर्ट्स
- कोनेरू हंपी - चेस (शतरंज)
यह भी पढ़ें