National Sports Day: आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का 119वां जन्मदिवस है. आज के इस दिन को देशभर में नेशनल स्पोर्ट्स डे के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर मास्टर-ब्लास्टर और 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर ने भी सभी के लिए एक खास मैसेज दिया है. सचिन ने कहा है कि, कठिन से कठिन हालात में कोई भी स्पोर्ट्स आपकी जिंदगी में उम्मीद और खुशी ला सकता है. हम सभी को स्पोर्ट्स खेलने को अपनी आदत में शुमार कर लेना चाहिए.
तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा, "कठिन से कठिन हालात में भी स्पोर्ट्स हमारी जिंदगी में उम्मीद और खुशी ले आता है. आज इस नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर हमें स्पोर्ट्स खेलने को अपनी आदत बना लेना चाहिए. खुद और अपने आस पास मौजूद सभी लोगों को खुश करते रहें."
श्रीजेश ने किया मेजर ध्यानचंद को याद
भारतीय हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर और टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक विजेता पीआर श्रीजेश ने आज नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को अपनी श्रद्धांजली दी.
श्रीजेश ने अपने ट्वीट में लिखा, "सपनों को पूरा करने का जुनून, जी तोड़ मेहनत करने की इच्छाशक्ति और एक सही विजन चैपियन खिलाड़ी को तैयार करता है. आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर मैं उन्हें याद करते हुए अपनी श्रद्धांजली अर्पित करता हूं. आप सभी को नेशनल स्पोर्ट्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं."
29 अगस्त 1905 को हुआ था मेजर ध्यानचंद का जन्म
बता दें कि मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ था. उनके जादुई खेल के लिए उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता था. मेजर ध्यानचंद ने भारत के लिए 1926 से लेकर 1949 तक हॉकी खेली और भारत को 1928, 1932 और 1936 का ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्टेडियम का नाम भी मेजर ध्यानचंद के नाम पर ही रखा गया है. इसके अलावा हाल ही में केंद्र सरकार ने 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' का नाम भी बदलकर 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार' कर दिया है.
यह भी पढ़ें
भाविना पटेल को तीन करोड़ रुपये देगी गुजरात सरकार, सीएम विजय रूपाणी ने किया एलान