इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट दुती चंद ने 100 मीटर इवेंट और 200 मीटर इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. ओडिशा की रहने वाली दुती को इस कामयाबी पर सीएम नवीन पटनायक ने 1.5 करोड़ रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है.


ओडिशा के एक अधिकारी ने बताया कि कल सफलता हासिल करने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने ओडिशा में जन्मी धावक को बधाई दी. सीएम ने पहले 100 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल जीतने वाली दुती चंद को 1.5 करोड़ रूपये का अतिरिक्त नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी.





अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा पटनायक ने यह भी घोषणा की है कि राज्य सरकार 22 साल एथलीट की अगली ओलंपिक की तैयारी का सारा खर्च उठाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार उसे ओलंपिक प्रशिक्षण के लिए सहायता मुहैया कराएगी.





दो खेल संगठनों ओडिशा एथलीट एसोसिएशन (ओएए) और ओडिशा ओलंपिक एसोसिएशन (ओओए) ने पहले ही जाजपुर जिले की रहने वाली दुती चंद को 50-50 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की है.