India In Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. वहीं, इस मेगा इवेंट का समापन 11 अगस्त को होगा. पेरिस ओलंपिक में भारत 117 सदस्यीय दल भेज रहा है, जो टोक्यो ओलंपिक से 5 कम हैं. भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 7 मेडल अपने नाम किया था. इस बार पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल मेडल के दोहरे अंक को पार करने के इरादे से उतरेगी, लेकिन क्या भारतीय एथलीट यह कारनामा करने में कामयाब होंगे? भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक के 16 खेलों में हिस्सा लेंगे. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन खेलों पर जिसमें भारतीय एथलीट प्रमुख दावेदार के तौर पर उतरेंगे और पदक की आशा है.


किस-किस खेल में भारतीय एथलीटों की दावेदारी है मजबूत...


पेरिस ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजों से मेडल की उम्मीदे हैं. इस इवेंट में भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी के अलावा धीरज बोमादेवरा, प्रवीण जाधव, तरूणदीप राय, भजन कौर और अंकिता भगत पर नजरें रहेंगी. जानकार मानते हैं कि इस खेल में भारत को कम से कम 1 पदक मिल सकता है. इसके अलावा भारतीय एथलीटों से पदक की उम्मीदें हैं. साथ ही बैडमिंटन में दिग्गज पीवी सिंधू के अलावा सात्विकराईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, एचएस प्रणय और अश्विनी पोन्नपा से मेडल की आस है. भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें बॉक्सिंग से है.


इन खेलों में धूम मचा सकते हैं भारतीय एथलीट...


जानकार मानते हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत को बॉक्सिंग स्पर्धा में कम से कम 2 मेडल मिलने की संभावना है. वहीं, भारतीय हॉकी टीम मेडल जीत सकती है. इसके अलावा शूटिंग में भारतीय शूटरों से काफी उम्मीदें हैं. शूटिंग के जानकारों की मानें तो भारत को शूटिंग में 4 मेडल मिल सकते हैं. साथ ही वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग में भारत को मेडल मिल सकता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन कैसा रहता है?


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: महज 34 हजार आबादी, लेकिन जीते 3 मेडल... जानिए ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे छोटे देश की कहानी


Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा समेत भारतीय एथलीट की जर्सी है बेहद खास! खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान