टोक्यो ओलंपिक के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा वापस लौटने के बाद से ही लगातार कई स्वागत समारोह और वर्चुअल कार्यक्रमों में शामिल होते आ रहे हैं. इस दौरान कई बार नीरज को असहज करने वाले हालातों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही एक वाकया कल भी हुआ जब एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान इतिहासकार राजीव सेठी ने नीरज से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर सवाल पूछ डाला. हालांकि नीरज ने सेठी को सॉरी बोलते हुए इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.
बता दें कि कुछ दिन पहले नीरज के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वर्चुअल कार्यक्रम में ज़ूम कॉल पर नीरज दिख रहे थे और रेड एफएम, मुंबई के ऑफिस में आरजे मलिष्का समेत कुछ लड़कियां बॉलीवुड के गाने "उड़ें जब-जब जुल्फें तेरी....." गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
नीरज ने सेठी के सवाल का जवाब देने से किया इनकार
दरअसल नीरज चोपड़ा 'द इंडियन एक्स्प्रेस' के एक वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थें. इस कार्यक्रम में उनके साथ पहलवान बजरंग पुनिया भी मौजूद थें इसी दौरान इतिहासकार राजीव सेठी ने नीरज से सवाल पूछते हुए कहा, "एथलेटिक्स में जिस तरह से आपकी ट्रेनिंग होती है. उसका आप अपनी सेक्स लाइफ से किस तरह से संतुलन बनाते हैं. मुझे मालूम है कि ये एक बेहूदा सवाल जरूर हैं लेकिन इसके पीछे एक सीरियस सवाल भी छिपा हुआ है." सवाल पूछने से पहले सेठी ने ये भी कहा कि, बहुत से लोग आप से ये सवाल पूछना चाहते हैं लेकिन हिचकिचाहट के चलते ऐसा नहीं कर पाते.
सवाल के साथ ही नीरज असहज नजर आने लगे थें. उन्होंने अपने जवाब में कहा, "सर मैं आपसे माफी चाहता हूं, मैंने आपको सॉरी बोल दिया है और इसी से आप मेरा जवाब भी जान सकते हैं."
आखिरकार नीरज को कहना पड़ा- "आपके सवालों से मेरा मन भर गया है"
इसके बाद भी सेठी ने सवाल पूछना जारी रखा. उन्होंने नीरज से पूछा, "जितने भी नौजवान जो स्पोर्ट्स खेलते हैं, उनके लिए भी सेक्स तो नेचुरल ही है. आप ये बताएं कि आप कैसे अपनी एथलेटिक्स की ट्रेनिंग और सेक्स लाइफ के साथ तालमेल बनाकर रखते हैं. मेरे इस सवाल में कई मैसेज भी हैं."
इस पर नीरज ने कहा, "आपके सवालों से मेरा मन भर गया है." इसके बाद नीरज ने इस कार्यक्रम के होस्ट से कहा कि वो ही इस सवाल का उत्तर दे दें. जिस पर होस्ट ने सेठी को कहा कि नीरज आपके इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते. इसके बाद सेठी ने भी सवाल पूछने के लिए माफी मांग ली.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की सेठी की आलोचना