टोक्यो में खेले गए 2020 ओलंपिक खेलों में जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में टोक्यो ओलंपिक का एक किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने प्रैक्टिस के लिए उनका जैवलिन उठा लिया था. इसके बाद उन्होंने पाक एथलीट से अपना जैवलिन मांगा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ था. अब मामले को बढ़ता देख नीरज चोपड़ा ने आज ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा कि मैंने एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को लेकर जो कुछ भी बात की. मेरा आपसे अनुरोध है कि इस बात को लेकर मुद्दा ना बनाएं.
वीडियो में नीरज चोपड़ा ने कहा, थ्रो फेंकने से पहले हर कोई अपना जैवलिन वहां पर रखता है, ऐसे में कोई भी एथलीट वहां से जैवलिन को उठा सकता है और अपनी प्रैक्टिस कर सकता है. ये एक नियम है. इसमें कुछ गलत नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, अरशद अपनी प्रैक्टिस कर रहा था, फिर मैंने अपना जैवलिन मांगा. मेरा आप सभी से अनुरोध है कि मेरे सहारे इसे मुद्दा ना बनाएं और अपना एजेंडा ना चलाएं. खेल सभी को मिलकर चलना सिखाता है. सभी खिलाड़ी आपस में प्यार से रहते हैं तो कोई भी बात ऐसी ना कहें, जिससे हमको ठेस पहुंचे.